नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

जालौन। पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर सदस्यों को अरेस्ट कर लिया, बाकी की तलाश जारी है। उक्त लोग आधार व पैन कार्ड प्राप्त करके कार्ड जारी करवाकर बेरोजगार युवाओं से रुपये लूटने का कार्य करते थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक जालौन यशवीर सिंह के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों को अरेस्ट कर रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस को भारी सफलता मिली। हिमांशु प्रताप सिंह उर्फ अतुल पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम विजवाहा थाना कुठौन्द जनपद जालौन ने नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच के लिए थाना कुठौन्द व थाना सिरसाकलार पुलिस को लगाया गया था। पुलिस ने आज इस मामले में दो आरोपियों विवेक कुमार माथुर पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम भदेख थाना कुठौन्द जनपद जालौन, जोनी पुत्र नरेश चन्द्र निवासी ग्राम नैनापुर थाना कुठौन्द जनपद जालौन को अरेस्ट कर लिया।


पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वे संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर गांव के बेरोजगार युवाओं को अपना निशाना बनाते थे। वे अपनी स्कीम बताकर युवाओं के आधार व पैन कार्ड को नौकरी के लिए आवेदन फार्म भरने के लिए ले लेते थे। कम्प्यूटर सेंटर पर ले जाकर केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी कराई जाती थी। केवाईसी की प्रक्रिया के उपरान्त उनका पेटीएम एकाउन्ट खुलवाया जाता था और उसी खाते का एटीएम कार्ड भी जारी करवा लिया जाता था।

आरोपियों ने बताया कि जिसकी आईडी पर प्रक्रिया पूरी करवाई जाती थी, कुछ दिन पश्चात उन्हें नौकरी का नियुक्ति पत्र जारी होने की बात बताई जाती थी। इसके बाद उनका खाता संख्या, एटीएम व पिन कोड को लेकर वह अपने साथी डब्बू निषाद कानपुर वाले को दे देते थे। डब्बू उन्हें प्रति एटीएम 5000 रूपये देता था। इसके बाद किसी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड व पैन कार्ड के आधार पर खोले गये पेटीएम खाते को विभिन्न माध्यम से धोखाधड़ी करने में प्रयोग करते थे। धोखाधड़ी से प्राप्त की गई धनराशि को एटीएम के माध्यम से निकाल लिया जाता था।


पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाईल, दो सिम, 2500 रुपये की नकदी बरामद की है। वहीं पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा थाना सिरसाकलार, अरुण कुमार तिवारी थानाध्यक्ष कुठौन्द, एसआई रामचन्द्र, कांस्टेबिल अवनीश कुमार, अनुज कुमार, नितिन कुमार, कृष्ण गोपाल थाना कुठौन्द, अनु लवानिया शामिल रहे।

epmty
epmty
Top