मेट्रो यात्री के लिए देवदूत बनी CISF

मेट्रो यात्री के लिए देवदूत बनी CISF
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री की अचानक ही तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गया। ऐसे में वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसफ के जवान उसके लिए देवदूत के समान सिद्ध हुए। उन्होंने उक्त व्यक्ति को सीपीआर दी, जिससे उसकी हालत में थोड़ा सुधार आया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। और यदि किसी की हम जिंदगी बचा सके, तो शायद इससे बड़ा पुण्य और कोई भी नहीं है। ऐसा ही मानवता एक उत्कृष्ट उदाहरण आज सीआईएसएफ के जवानों ने पेश कर सभी को वाह-वाही करने पर मजबूर कर दिया।

हुआ यूं कि जनकपुरी/डाबरी मोर मेट्रो स्टेशन दिल्ली पर अचानक ही एक यात्री की हालत बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़ा। जैसे ही वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की नजर उक्त व्यक्ति पर पड़ी तो वे उसके पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत उक्त व्यक्ति को सीपीआर (हृत्फुफ्फुसीय पुनर्जीवन प्रक्रिया) देकर उसका उपचार करना शुरू कर दिया। सीपीआर देने के कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति की हालत में सुधार हुआ। थोड़ा सुधार होने के बाद उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सत्यनारायण बताया। उसने सीआईएसएफ के जवानों का दिल से आभार व्यक्त किया। उसने कहा कि आज यदि सीआरपीएफ के जवान उसकी मदद न करते, तो उसकी जान भी जा सकती थी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top