अक्सर देरी और शराब पीकर पहुंचने वाले जज की नौकरी खत्म

अक्सर देरी और शराब पीकर पहुंचने वाले जज की नौकरी खत्म

मुंबई। आमतौर पर देरी के साथ हमेशा दारू पीकर न्यायिक अकादमी पहुंचने वाले जज की नौकरी बहाल करने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि जज के व्यवहार से न्यायपालिका की छवि को धब्बा लगा है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने तकरीबन रोजाना शराब पीकर अकादमी में पहुंचने और वहां पर अनुशासनहीनता करने के आरोपी जज को राहत देने से इनकार करते हुए कहा है कि किसी भी न्यायिक अधिकारी को ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए, जिससे न्यायपालिका की छवि खराब होती हो।

याचिका दाखिल करने वाले जज की नौकरी गलत व्यवहार के चलते चली गई थी और उसने अपनी नौकरी बहाली की डिमांड को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

नौकरी से हटाए गए जज अनिरुद्ध पाठक की अर्जी पर सुनवाई करने के दौरान हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी भी न्यायिक अधिकारी को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे न्यायपालिका की किसी भी तरह से छवि खराब होती हो। अपने इस आदेश के साथ ही अदालत ने नौकरी से हटाएंगे जज अनिरुद्ध पाठक को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया है।

epmty
epmty
Top