बच्चा चोरी के संबंध में डीजीपी ओपी सिंह का जनता के नाम संदेश
बच्चा चोरी के संबंध में डीजीपी ओपी सिंह का जनता के नाम संदेश
लखनऊ । बच्चा चोरी के सम्बन्ध में भ्रामक सूचना और अफवाह पर विश्वास न करें, जिम्मेदार नागरिक की तरह उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता लें।
बच्चा चोर के संदेह में भीड़ द्वारा लोगों से मारपीट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुये डीजीपी ओपी सिंह ने जनता से कहा है कि वह इस तरह के अपराध के सहभागी न बनें।
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी वीडियो में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ~
''आज मैं आपका ध्यान एक गंभीर अफवाह की ओर दिलाना चाहता हूं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में असमाजिक तत्व बच्चा चोरी की अफवाह फैला रहे हैं, जिससे हिंसा की घटनायें बढ़ रही है। जांच में हिंसा की घटनाओं में बच्चा चोरी की बात प्रमाणित नहीं हुई है। मेरी आपसे अपील है कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, किसी भी दशा में कानून अपने हाथ में न लें और न ही हिंसा के भागीदार बनें ।'' उन्होंने कहा, ''अगर आप को इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दें। अब तक बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और हिंसा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुये 82 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और ऐसे तत्वों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी ।''
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और बच्चा चोरी के संबंध में भ्रामक सूचना और अफवाह पर विश्वास न करें और जिम्मेदार नागरिक की तरह उप्र पुलिस की सहायता लें ।
Next Story
epmty
epmty