लाइव : राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सपा में बड़ी संख्या में दूसरी पार्टियों से लोग शामिल हो रहे हैं । व्यापारियों का बहुत नुकसान हुआ है, नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार ठप हो गया है । नोटबन्दी और जीएसटी ने देश की जीडीपी को कम कर दिया है । घर घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे और उन्हें समझाएंगे । सीएम योगी के ताजमहल दीदार को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव जी ने कहा कि ताजमहल को देखते ही ये लोग क्या क्या कहते थे । भगवान राम ने क्या कर दिखाया कि वेस्ट गेट पर उन लोगों को झाड़ू लगाना पड़ रहा है । मैं भगवान राम को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने ये काम कराया । कूड़े की सफाई सबसे अच्छे से सपा करती है । झाड़ू तो लग गई है, बस ताजमहल के सामने उनकी तस्वीर देखना बाकी है । मेरी तो बचपन में ही तस्वीर ताजमहलl के सामने आई थी । सीएम योगी केंद्र के दबाव में ताजमहल गए । IAF MCC को धन्यवाद की बहुत अच्छा अभ्यास रहा वहां और बीजेपी को धन्यवाद की वहां नहीं गए वो लोग । जनता का ध्यान मुद्दों से हटाने के लिए ताजमहल जैसे मुद्दे उठाते हैं भाजपा के लोग। नोटबन्दी की सालगिरह 8 नवंबर को काला दिवस मनाएंगे । बाराबंकी के डीएम बहुत ईमानदार हैं लेकिन वहां की सांसद पता नही क्यों नाराज हैं उनसे । ताजमहल को देखते ही ये लोग क्या क्या कहते थे ।। गुजरात के एग्जिट पोल पर अभी हम ध्यान नहीं दे रहे हैं,हम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर लाठीचार्ज पर ध्यान दे रहे ।। बीजेपी सरकार केवल दुख देने वाली है,सरकार बहाना न करे, मज़दूरों,नौजवानों को रोजगार दे । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का लखनऊ में अपमान हुआ है,लखनऊ में महिलाओं के साथ कभी इतना पुलिसिया अन्ययाय नहीं हुआ ।। लोग ताज़ को ना जाने क्या कहते थे,आज ताज़ पर झाड़ू लग रही,समय कैसे बदलता है,ताज़ पर सियासत करने वाले वेस्ट गेट पर खड़े ।।

बसपा के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, पूर्व बसपा एमएलसी मनीष जायसवाल समेत मुज़फ्फरनगर से बसपा के राकेश शर्मा लोकदल की मिथलेश पल व कांग्रेस के नेता सपा में हुए शामिल ।।

epmty
epmty
Top