फटी जींस मामला-CM ने मांगी माफी

फटी जींस मामला-CM ने मांगी माफी

देहरादून। फटी जींस मामले में विवादों के बीच घिरे उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनका बयान सिर्फ संस्कारों के परिप्रेक्ष्य में था। अगर किसी को फटी जींस पहननी ही है, तो वह पहने।

ज्ञातव्य है कि अभी हाल ही में देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद यह बयान विवादों में आ गया था। महिलाओं ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। अभिनेत्रियों द्वारा भी उक्त बयान की कड़ी निंदा की गई थी। उनका कहना था कि कपड़े पहनने से कोई किसी के संस्कार के बारे में कैसे कुछ भी कह सकता है। मुख्यमंत्री के उक्त बयान को महिलाओं के पहनावों के प्रति संकीर्ण मानसिकता का द्योतक बताया जा रहा था। वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले में कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। यहां तक कि मुख्यमंत्री की पत्नी को इस मामले में सामने आना पड़ा था। अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से अनौपचारिक बात में कहा कि उनका बयान संस्कारों के परिप्रेक्ष्य में था। अगर किसी को फटी जींस पहननी ही है, तो वह पहने। उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से किसी का दिल दुःखा है, तो वह उसके लिए माफी चाहेंगे।






















epmty
epmty
Top