तीरथ रावत होंगे उत्तराखंड के सीएम

तीरथ रावत होंगे उत्तराखंड के सीएम

देहरादून। सांसद तीरथ सिंह रावत अब उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। राजधानी में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी के बीच तीरथ सिंह रावत को नया नेता चुना गया। नए सीएम चुने गये तीरथ सिंह रावत मौजूदा समय में गढ़वाल से सांसद है। वह प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप देने के बाद से पूर्व सीएम रमेश पोखरीयाल निशंक, राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत समेत कई नाम राजनीतिक गलियारों में सीएम पद के लिए चल रहे थे। बुधवार को राजधानी देहरादून में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में आयोजित की गई विधायक दल की बैठक के दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम पर विधायक दल के नेता की मोहर लगी। बताया जा रहा है कि वह आज बुधवार की शाम 4.00 बजे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

गौरतलब है पिछले लगभग 1 सप्ताह से निवर्तमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के भविष्य को लेकर राजनीतिक गलियारों में भारी गहमागहमी चल रही थी। जिसके चलते सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हाईकमान द्वारा दिल्ली में तलब किया गया। उसी समय से राज्य में नये मुख्यमंत्री के आने की अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।

मंगलवार को लगभग 11.00 बजे राजधानी देहरादून लौटे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एयरपोर्ट से सीधे अपने घर गए और कई घंटे की गहमागहमी के बाद सांय 4.20 पर उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद नए सीएम के लिए भागदौड़ शुरू हुई। सीएम पद के दावेदारों ने जमकर अपनी गोटियां बिछाई। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को तुरत-फुरत में हेलीकॉप्टर भेजकर राजधानी बुलवाया गया। जिससे राजनीतिक गलियारों में यह बात तेजी से फैल गई कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पसंद के धन सिंह रावत राज्य के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं।

epmty
epmty
Top