पहाड़ी से बाइक सवारों पर गिरा पत्थर-एक युवक की दर्दनाक मौत

पहाड़ी से बाइक सवारों पर गिरा पत्थर-एक युवक की दर्दनाक मौत

नैनीताल। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए बड़े हादसे में बाइक सवार दो युवकों के ऊपर समीप की पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। पत्थर लगते ही बाइक सवार युवक सीधे खाई में जा गिरे जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को नैनीताल के गर्म पानी क्षेत्र में सौरभ सागर और पंकज गोस्वामी अपनी बाइक पर सवार होकर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फ्लेक्सी लगाने के लिए हल्द्वानी से रवाना हुए थे। हाईवे से होते हुए बाइक सवार दोनों युवक दोपंखी के पास पहुंचे ही थे कि दुआ गांव की पहाड़ी से अचानक उनकी बाइक के ऊपर बडा सा पत्थर आ गिरा। पत्थर लगने के साथ ही बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरे, जिससे सौरभ सागर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त पंकज गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर घायल पंकज और सौरभ के शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने 108 सेवा के जरिए घायल हुए पंकज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा, जहां से डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

epmty
epmty
Top