कारोबारी के परिवार को हथियारों की नोंक पर बनाया बंधक-की लूटपाट

कारोबारी के परिवार को हथियारों की नोंक पर बनाया बंधक-की लूटपाट

हरिद्वार। पशु कारोबारी के परिवार को हथियारों की नोंक पर बंधक बनाने के बाद घर में घुसे बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। घर में घुसे बदमाश लाखों रुपए की कीमत के जेवरात और नगदी को समेटकर आराम के साथ फरार हो गए। पशु कारोबारी के घर में लूट हो जाने की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद दौड़ी पुलिस और एसओजी की टीम ने मामले की जांच पड़ताल की और लूटपाट कर फरार हो गए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में लक्सर रोड पर गांव धनपुरा में पशु कारोबारी मासूम अपने परिवारजनों के साथ रह रहा है। अगले कुछ दिनों के बाद पशु कारोबारी के दो बेटों की शादी होने वाली है, शादी की तैयारियों में लगे परिवार की ओर से जेवरात व अन्य सामान खरीदकर घर के भीतर रखा गया था। सोमवार की आधी रात के बाद कुछ बदमाशों ने मासूम के घर पर धावा बोल दिया। पशु कारोबारी के घर में घुसे बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियारों की नोंक पर लेते हुए अपने काबू में किया और बंधक बनाकर एक कमरे में डाल दिया। इसके बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने घर में रखे संदूक एवं अलमारियां आदि खंगाले और उनके भीतर रखे मिले जेवरात एवं नकदी को समेटकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बंधक बने परिवार ने शोर शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। रात के सन्नाटे में शोर-शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने मासूम के घर में पहुंचकर परिवार को बंधन मुक्त किया। इसके बाद जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई तो लूट की घटना की सूचना पाते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस एसओजी की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।



epmty
epmty
Top