कांवड़ियों की हरिद्वार में नो एंट्री-किए बॉर्डर सील-अगर हरिद्वार आए तो

कांवड़ियों की हरिद्वार में नो एंट्री-किए बॉर्डर सील-अगर हरिद्वार आए तो

हरिद्वार। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा रद्द कर दिए जाने के बाद उत्तराखंड में हरिद्वार की सीमाएं 6 अगस्त तक के लिए पूरी तरह सील कर दी गई है। आमतौर पर गुरु पूर्णिमा से शुरू होने वाले सावन मास के कांवड़ मेले को लेकर प्रशासन इस बार लगातार अपील कर रहा है कि कांवड़िया जल लेने के लिए हरिद्वार में ना आए। अगर वह चोरी छिपे हरिद्वार आए तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा या फिर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।

शनिवार को उत्तराखंड के आईजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने कहा है कि श्रावण मास की शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिये हरिद्वार पुलिस की ओर से गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए इस बार खास व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश समेत अन्य दूसरे राज्यों के कांवड़ सेवा संघ तीर्थ नगरी हरिद्वार से टैंकरों में भरकर गंगाजल ले जा सकते हैं। उसके लिए इन संघों को अपने जनपद की पुलिस से लिखित रूप में अनुमति लेते हुए हरिद्वार आना होगा। उधर मेरठ में शिव कांवड़ सेवा समिति से जुड़े दुष्यंत रोहटा ने बताया है इस बार श्रावण मास की शिवरा़ित्र पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिये हरिद्वार से टैंकर में गंगाजल को भरकर उसका पूजन करते हुए मेरठ लाया जाएगा। इसके लिए हम मेरठ और हरिद्वार के जिला प्रशासन से अनुमति मांग रहे हैं। टैंकर से मेरठ में लाये गये गंगाजल को महानगर के लोग ले जा सकेंगे। उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार से एक टैंकर में गंगाजल भरकर उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भिजवाया है।

epmty
epmty
Top