राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने किया कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने किया कार्यशाला का आयोजन

देहरादून । उत्तराखंड के देहरादून में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने शुक्रवार को कृषि क्लीनिक एवं कृषि व्यापार केंद्र (एसीएबीसी) की जानकारी हेतु वेब कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला में नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबन्धक (जीएम) भास्कर पंत ने राज्य में किसानों की स्थिति के बारें में चर्चा करते हुए राज्य के लघु एवं सीमांत किसानो की आय मे वृद्धि करने मे किसान उत्पादक संगठनो (एफपीओ) के संभावी योगदान को चिन्हित किया। उन्होने एसीएबीसी योजना के तहत प्रशिक्षित उम्मीदवारों की संख्या एवं स्थापित व्यवसायो की संख्या के बीच के अंतर को कम करने पर ज़ोर दिया ताकि अधिकतम योग्य उम्मीदवार एवं किसान इस योजना से लाभान्वित हो सके तथा कृषि क्षेत्र मे विस्तार सेवाएँ उपलब्ध हो सके। उन्होंने किसानों को उनके ही स्थान पर पूरक रोजगार एवं आय में वृद्धि के साधन उपलब्ध करवाने पर ज़ोर दिया।

नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक एस एल बिरला ने सभी सहभागी बैंको से इसी तरह की कार्यशालाओं का आयोजन कृषि संस्थानो में करने का अनुरोध किया ताकि कृषि विषय के छात्रों को स्वरोजगार के लिए योजना की जानकारी मिल सके। उन्होंने सभी सहभागी बैंको को संभावी उद्यमियों की पहचान करके योजना के अन्तर्गत व्यवसाय स्थापित करने के लिए आवश्यक ऋण सहायता देने के आह्वान किया ताकि इस योजना का लाभ अधिकतम किसानो को मिले।

कार्यशाला के दौरान उपस्थित सफल डेयरी उधमिओ एवं एग्री क्लीनिक –एग्री बिजनीस केंद्र स्थापित किए हुए कुछ सफल कृषि स्नातको ने भी अपने अनुभव बताए तथा उक्त योजनाओ का लाभ लेकर उनके आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार से अवगत कराया।

epmty
epmty
Top