उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार की आज शुरुआत करेंगे मोदी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार की आज शुरुआत करेंगे मोदी

देहरादून। उत्तराखंड में अगले वर्ष फरवरी माह में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार की शनिवार से औपचारिक शुरुआत हो जायेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्याह्न यहां देहरादून में विशाल जनसभा करेंगे। साथ ही 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा में एक लाख लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये गढ़वाल मंडल के हर विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार रात्रि से ही कार्यकर्ता देहरादून पहुंचने लगे हैं। भाजपा ने इस बार 70 विधानसभा क्षेत्रों वाले राज्य में कई मिथक तोड़ने का भी लक्ष्य रखा है। पार्टी ने 'इस बार 60 पार' का नारा दिया है। साथ ही एक ही दल द्वारा लगातार दुबारा सरकार बनाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया है। यहां पिछले 21 वर्षों में कभी भी किसी दल की लगातार दुबारा सरकार नहीं बन सकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां 12.25 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 12.30 बजे एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून शहर के लिये निकल कर 12.50 बजे परेड ग्राउंड के खेल परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वह 12.55 बजे खेल परिसर के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। जहाँ अपराह्न 01 से 01.07 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात, उनका मंच पर आगमन होगा।

प्रधानमंत्री 01.30 बजे से 01.35 बजे तक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और 01.35 बजे से 2.15 बजे तक जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद 02.55 बजे वह वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।


वार्ता

epmty
epmty
Top