आओ स्कूल चलें- एक फरवरी से खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल

आओ स्कूल चलें- एक फरवरी से खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं के स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू कर दी। इसकी शरूआत नौवीं और 11वीं कक्षा से की जायेगी। कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं को 1 जनवरी से खोलने की सरकार की योजना है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राज्य के शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को स्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। तैयार किए गए प्रस्ताव पर कैबिनेट की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले सरकार की ओर से विभागीय प्रस्ताव मांगा गया है। अधिकारियों से कहा गया है कि प्रस्ताव तैयार करते समय अभिभावकों की राय को प्रस्ताव में आवश्यक रूप से शामिल करें। स्कूल खोलने का फैसला अभिभावकों की राय के अनुरूप ही लिया जाएगा।

गौरतलब है कि बीते वर्ष की 2 नवंबर से 7 महीने तक लाॅकडाउन के कारण बंद रहे प्रदेश के स्कूल खुल गए हैं। प्रथम चरण में माध्यमिक स्कूलों में केवल कक्षा 10 से बारहवीं तक के छात्रों को ही आने की अनुमति दी गई है। केवल वहीं छात्र स्कूल आ सकते हैं जिनके अभिभावक उन्हें स्कूल आने की मंजूरी दे चुके है। सर्दियों के समय के अनुसार सभी स्कूल सुबह 9.15 बजे खुल रहे हैं। आरंभ में अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति अपनी रूचि नही दिखलाई थी। स्कूलों के निरंतर खुलते रहने से अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना शुरू कर दिया है।




epmty
epmty
Top