भूखे पेट बदमाशों ने खाना खाया-चाय पी-फिर डाली डकैती

भूखे पेट बदमाशों ने खाना खाया-चाय पी-फिर डाली डकैती

हरिद्वार। परिवार को बंधक बनाकर डकैती डालने के लिए भूखे पेट घर में घुसे बदमाशों ने पहले गृह स्वामिनी से खाना बनवाकर पाया और फिर चाय पी। उसके बाद परिवारजनों को बंधक बनाते हुए इत्मीनान के साथ डकैती डाली और घर में रखी नगदी और साने चांदी के जेवरातों के साथ अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट का शिकार हुए परिवारजनों से पूछताछ करने के बाद बदमाशों द्वारा छोडे गये सुराग तलाशे और कार्यवाही में जुट गई।

बहादराबाद थाना क्षेत्र के धनोरी रोड स्थित गांव दौलतपुर निवासी संदीप गिरी के मकान पर बीती लगभग अर्धरात्रि के समय धावा बोल दिया। लूटपाट करने के लिए आए बदमाश भूखे पेट थे। घर में घुसते ही उन्होंने गृह स्वामी संदीप से कहा कि उन्हें भूख लगी है। खाना खिलाओ। बदमाशों को देखकर खौफजदा हुए संदीप ने अपनी पत्नी से बदमाशों के लिए खाना बनवाया। बदमाशों ने इत्मीनान के साथ घर में आराम से बैठकर खाना खाया। इसके बाद चाय की मांग करते हुए चाय बनवाई और उसकी चुस्की लेने के लगभग 2 घंटे बाद परिवार के सभी लोगों को मकान के अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। बदमाश बार-बार स्वयं के 9 आदमी होने की दुहाई दे रहे थे और घर के अंदर छह बदमाश मौजूद थे। इस दौरान एक बदमाश घर की छत पर खड़ा हुआ था तथा दो बदमाश थर्माकोल भट्टी के चौकीदार को बंधक बनाकर बैठे हुए थे। सवेरे लगभग 4.00 बजे सभी बदमाश घर में रखी लाखों रुपए की नगदी, सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि डकैती डालने के लिए आए बदमाशों ने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ घटना के दौरान कोई मारपीट नहीं की और ना ही किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाई।

बताया जा रहा है कि संदीप का एक भाई हरिद्वार में रहता है। जबकि दूसरा भाई शांतरशाह में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा है। मामले की सूचना मिलने पर उसके दोनों भाई भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि संदीप गिरी अपने पैतृक गांव जाटोला में 2 दिन पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेच कर आया था। इसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों को पता था कि संदीप गिरी के पास इस समय काफी रुपया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लूटपाट का शिकार हुए परिवारजनों से बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पता चला कि लूटपाट करने के लिए आए बदमाशों में से किसी ने भी अपना मुंह नही ढक रखा था। इसके चलते पुलिस अंदाजा लगा रही है कि लूटपाट करने वाले गैंग के सदस्य किसी बाहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में लग गई है।

epmty
epmty
Top