हरीश रावत का बयान आम आदमी पार्टी के ऐलान की नकल : रविंद्र सिंह आनंद

हरीश रावत का बयान आम आदमी पार्टी के ऐलान की नकल : रविंद्र सिंह आनंद

देहरादून पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उत्तराखंड की जनता को सौ यूनिट बिजली और 25 लीटर मुफ्त पानी देने के बयान को आम आदमी पार्टी ने उनकी घोषणा की नकल बताया है।

आप के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि उत्तराखंड में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने से कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए खतरा बढ़ गया है। ऐसे में हरीश रावत वही बात कह रहे हैं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के संदर्भ में कही है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत पहले इस बात का जवाब दें कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब उत्तराखंड के लिए उन्होंने क्या किया।

साहिया में खत बमठाड़ में कांग्रेसियों ने बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेसियों ने विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र के गांव- गांव अभियान चलाकर सरकार की नाकामियां जनता को बताने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि देश की मौजूदा परिस्थितियों के बारे में ग्रामीणों को सही जानकारी दी जाएगी। कोरोना महामारी में हर किसी की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है, लेकिन सरकार ने मदद देने का काम नहीं किया।


खत बमठाड़ के स्याणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति सिंह तोमर को खत का पार्टी अध्यक्ष नामित किया गया। इसी क्रम में नवीन राणा को युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में राजेंद्र चैहान, प्रदीप चौहान, प्रमोद, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top