ग्लेशियर हादसाः फिर मिली ज़िन्दगी- लगाया ईश्वर का जयकारा

ग्लेशियर हादसाः फिर मिली ज़िन्दगी- लगाया ईश्वर का जयकारा

देहरादून। आईटीबीपी ने कड़ी मशक्कत करते हुए टनल में फंसे 15 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। भयंकर हादसे की विपरीत परिस्थितियों में भी ईश्वर ने जिन लोगों को फिर से जिंदगी का तोहफा दिया है, वे आईटीबीपी के जवानों के साथ ईश्वर का जयकारा लगा रहे हैं।



उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद आज भयंकर प्राकृतिक आपदा आई, जिससे बांध भी क्षतिग्रस्त हो गया। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। आईटीबीपी की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद टनल में फंसे 15 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया है। वे श्रमिक जो जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे, उनके लिए आईटीबीपी के जवान फरिश्ता साबित हुए। पल-पल मौत का सामना करने वाले श्रमिकों को जब आईटीबीपी के जवानों ने बाहर निकाला, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने टनल से सकुशल बाहर निकलने के बाद जवानों का शुक्रिया अदा किया।

इसके बाद उन्होंने जवानों के साथ उन्हें एक बार फिर से जिंदगी की नैमत बख्शने वाले ईश्वर के जयकारे लगाये। टनल से बाहर निकलने वाले श्रमिकों ने जय बद्री विशाल के जयकारे लगाकर पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया।


epmty
epmty
Top