स्वच्छ एवं हरित परिसर में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

स्वच्छ एवं हरित परिसर में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

रुड़की। राजकीय महाविद्यालय मंगलौर के स्वच्छ एवं हरित परिसर में बजट पर चर्चा " कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीता चमोली, नामित सदस्य शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, प्रतिभा चौहान जिलाध्यक्ष संयुक्त महिला संगठन रूड़की एवं नीरज कार्यक्रम संयोजक बजट पर चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित रही ।

महाविद्यालय के सेमिनार हाल में आयोजित इस कार्यक्रम के मंच पर उपस्थित सभी सदस्यों एव अतिथियों का प्राचार्य डॉ० डी० एस० नेगी ने स्वागत किया एवं कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डॉ० प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि हमारे छात्र / छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होना चाहिए।

मुख्य अतिथि रीता चमोली ने अपने उदबोधन में बताया कि वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट 2023 में इस प्रकार के प्रावधान किये गये है जिससे महिला सशक्त एवं स्वावलंबी बन सके। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आत्मनिर्भर भारत, स्टार्टअप इण्डिया, स्किल इण्डिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आदि ऐसी बहुत कल्याणकारी योजनाए है जिससे भारत विश्व की तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन गया है।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं के साथ साथ डॉ० तीर्थ प्रकाश, डॉ० प्रज्ञा राजवंशी, डॉ० कलिका काले, डॉ० अनुराग डॉ० रचना वत्स सरमिष्टा सैनी, गीता जोशी, फैजान, सूर्यप्रकाश, रोहित सनी, आदि उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top