ग्लेशियर फटने से तबाही- पांच शव बरामद, 16 को टनल से बाहर निकाला

ग्लेशियर फटने से तबाही- पांच शव बरामद, 16 को टनल से बाहर निकाला

देहरादून। चमौली में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही मची है। एनडीआरएफ और आईटीबीपी लगातार बचाव कार्य में लगी हुई है। टनल में फंसे 16 लोगों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। वहीं अब तक पांच शव बरामद हुए हैं। एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें लगातार मशक्कत कर रही है।

उत्तराखंड के चमौली में आज ग्लेशियर फटने से भारी तबाही मची है। बाढ़ के मद्देनजर गंगाघाटों को खाली करा लिया गया है। वहीं एक बांध भी इस दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया है। आईटीबीपी व एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य में बराबर जुटी हुई हैं। इस हादसे में 150 लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। आईटीबीपी ने अब तक पांच लोगों के शव बरामद किये हैं। वहीं आईटीबीपी व एनडीआरएफ की टीमों ने घंटों मशक्कत करने के बाद एनटीपीसी पाॅवर प्लांट के टनल में फंसे 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मुख्यमंत्री लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। टीमें दुर्गम क्षेत्र में अपनी जान हथेली पर लेकर बचाव कार्य करने में जुटी हुई हैं। वहीं हेलीकाॅप्टर से भी निगरानी रखी जा रही है।

epmty
epmty
Top