रामदेव की गिरफ्तारी की मांग-पतंजलि के बाहर धरने पर बैठे युवा कांग्रेसी

रामदेव की गिरफ्तारी की मांग-पतंजलि के बाहर धरने पर बैठे युवा कांग्रेसी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

हरिद्वार। एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों को लेकर दिए गए बयान पर गहरा रोष जताते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पतंजलि योगपीठ के बाहर धरना देकर बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की और उनके विरोध में जोरदार नारे लगाए।

शुक्रवार को एलोपैथिक और रामदेव विवाद का मामला सड़क पर पहुंच गया है। एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को लेकर बाबा रामदेव द्वारा पिछले दिनों की गई टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के बाहर धरना देते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में युवा कांग्रेस की ओर से देहरादून कोतवाली में बाकायदा तहरीर भी दी गई है। धरना दे रहे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा है कि समूचा देश इस समय कोरोना संक्रमण की महामारी से बुरी तरह से जूझ रहा है। फ्रंटलाइन वर्कर दिन रात काम करते हुए जनता की सेवा में जुटे पडे हैं। ऐसे हालातों में पूरा देश डॉक्टरों की मेहनत और उनके जज्बे को सलाम करते हुए उनकी तारीफें कर रहा है। लेकिन पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ निरंतर गलत बयानबाजी करते हुए अपनी दवाओं को बेचने की फिराक में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति डॉक्टरों पर विश्वास रखता है। लेकिन बाबा रामदेव के बयानों से देश में लगातार भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में रामदेव कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता है। रामदेव का यह बयान सरासर कानून और सरकार के लिये उनकी खुली चुनौती है।

epmty
epmty
Top