इस्तीफे के बाद बोले रावत-मिले दायित्व को जिम्मेदारी से पूरा किया

इस्तीफे के बाद बोले रावत-मिले दायित्व को जिम्मेदारी से पूरा किया

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि मैंने राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। अब किसी और को मौका देने का फैसला सामूहिक रूप से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो दायित्व मुझे सौंपा। उसे मैंने पूरे दिलो जान व जिम्मेदारी के साथ पूरा किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विचार विर्मश के बाद पार्टी ने जो फैसला लिया है उसका मैने अनुसरण किया है।

उन्होंने बताया कि कल सुबह 10.00 बजे विधायक दल की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतने बड़े पद तक पहुंच जाऊंगा। मैं एक छोटे से गांव से निकलकर राज्य के मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा। इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व का शुक्रगुजार हूं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सीएम रहना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। भाजपा में कोई भी फैसला किसी एक व्यक्ति द्वारा नही लिया जाता। सभी फैसले सामूहिक रूप से लिए जाते हैं। बुधवार को पार्टी विधायक दल की बैठक है जिसमें नए मुख्यमंत्री का चयन कर राज्य की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि जीवन में कभी कोई मुझे इतना बड़ा पद मिलेगा। उन्होंने कहा कि चार साल से पार्टीे ने मुझे उत्तराखंड की सेवा करने का मौका दिया।

भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो जमीन से जुड़े नेताओं को मौका देती है। चार साल का कार्यकाल पूरा होने में केवल नौ दिन बाकी रह गए हैं। लेकिन अब पार्टी को नए चेहरे की जरूरत है। बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें शीर्ष नेतृत्व की ओर से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे जा रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम विधायकों से भाजपा दल के नए नेता के नाम पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों पर्यवेक्षक दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं।

epmty
epmty
Top