मुख्यमंत्री ने देवेन्द्र स्वरूप ब्रम्हचारी महाराज की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया

मुख्यमंत्री ने  देवेन्द्र स्वरूप ब्रम्हचारी महाराज की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

हरिद्वार । उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने को जनपद हरिद्वार के भूपतवाला स्थित जयराम आश्रम में आयोजित ब्रम्हलीन श्री देवेन्द्र स्वरूप ब्रम्हचारी महाराज की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।



मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जयराम आश्रम ट्रस्ट की ओर से ब्रम्ह्लीन स्वामी की प्रेरणा से उनके शिष्य ब्रम्ह्स्वरूप ब्रम्ह्चारी द्वारा अपने गुरू की परम्परा को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो एक सराहनीय कार्य है। ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा देकर संत परम्पराओं का गौरव बढ़ा है।



विद्यालयों में संस्कृति को जीवंत रखने के लिये संस्कृत भाषा शिक्षा के लिए सरकार सदैव हर संस्था को साथ लेकर कार्य करेगी। सम्बधित विभागों को भी इस हेतु निर्देश दिये गये हैं।



मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 2021 में हरिद्वार में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। राज्य सरकार सकुुशल कुंभ आयोजित कराने के लिए संत समाज द्वारा दिये गये सुझावों को गम्भीरता से लेगी, संत समाज के सहयोग से भव्य एवं दिव्य कुम्भ का आयोजन किया जायेगा।



जयराम आश्रम संस्था की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु एक लाख पच्चीस हजार की धनराशि का चेक भी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक संजय गुप्ता, स्वामी यतीश्वरानंद, आदेश चौहान, जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेन्थिल अबुदई, मंण्डलेश्वर और महामंण्डलेश्वर सहित संत, महंत आदि उपस्थित थे।


epmty
epmty
Top