सर्व समाज के समग्र विकास के लिए संकल्पित है योगी सरकार-खन्ना

सर्व समाज के समग्र विकास के लिए संकल्पित है योगी सरकार-खन्ना

लखनऊ। विधानसभा में भारी गहमागहमी के बीच प्रदेश सरकार का अंतिम और पहला पेपरलेस बजट पेश करते हुए प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सर्व समाज के समग्र विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पित है।

सोमवार को सदन में सरकार की उपलब्धियां सदन में पेश करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन किया। लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश में फंसे विभिन्न राज्यों के 40 लाख से भी अधिक लोगों को उनके गृह राज्य भिजवाया गया।

कोरोना काल के दौरान समाज के सभी वर्गों के लोगों की समान रूप से मदद की गई। सरकार की ओर से वृद्धा पेंशन के लिए अतिरिक्त रुपए दिए गए। सरकार ने कोरोना काल में एकजुट होकर सभी की मदद के लिए काम किया। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रदेश में अभी तक 125 प्रयोगशाला निरंतर जांच करने का काम कर रही है। कोरोना काल के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे प्रदेश के छात्रों को सूबे में लाया गया। सरकार का संकल्प प्रदेश का समग्र और चहुंमुखी विकास है। महिलाओं व बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत राहत पहुंचाते हुुए सरकार उनके मान सम्मान को बढ़ा रही है। कुपोषण मुक्त प्रदेश योगी सरकार का लक्ष्य है।

अपराधियों को सलाखों के पीछे करना सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। सरकार का संकल्प अपराध मुक्त प्रदेश है ताकि समाज के सभी वर्गों के लोग बिना किसी डर और भय के कही भी आ-जा कर अपने कार्य को उसे समय अंजाम दे सके। सरकार प्रदेश को अपराध बनाने के लिए अपराधियों को सलांखो के पीछे पहुंचाने का काम लगाता जारी रखेंगी। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने के प्रति पूरी तरह से संकल्पित है। प्रदेश के 20 लाख से भी अधिक किसानों को सरकार की ओर से एक 1000-1000 रूपयें दिए गए। सरकार की ओर से किसानों को समय से गन्ना भुगतान कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। किसानों को अब समय से गन्ने का पैसा मिल रहा है, जिससे उनकी रोजमर्रा की जरूरत आसानी के साथ पूरी हो रही है और किसान आर्थिक रूप से सुद्ढ हो रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया और कीटनाशक दवाई उपलब्ध करा रही है। सरकार का संकल्प हर गांव को सड़क से जोड़ना है। प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत प्रदेश के लाखों लोगों के खाते खोले गए। 18000 पंचायतों में बिजनेस कॉरस्पॉडेंट योजना लागू की गई। 2021-22 का बजट प्रदेश के समग्र विकास और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के उद्देश्य से निर्मित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के युवा प्रतियोगी छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग योजना आरंभ की है, जिससे प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों की तैयारियां करने में आसानी आसानी होगी। समाज के सभी वर्गों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। योगी सरकार महिला सामथ्र्य योजना शुरू कर रही है, जिससे प्रदेश की महिलाएं समर्थ होकर सूबे के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगी।

epmty
epmty
Top