पीएम के संदेश से आमजनों को जागरूक करते रहें कार्यकर्ता : श्रीकांत शर्मा

पीएम के संदेश से आमजनों को जागरूक करते रहें कार्यकर्ता : श्रीकांत शर्मा

कोरोना के खिलाफ जंग में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यों और सक्रियता ने विपक्ष की राजनीति को किया निष्क्रिय

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने कहा देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अभिवादन है उन्होंने अपने सेवा कार्यों से गाल बजाने वाले विपक्षियों को चुप करा दिया। विपक्षी केवल हल्ला मचाते रहे हमने आपदा में लोगों की मदद की है और जारी है यह संभाषण उन्होंने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उन्नाव के मोहान और मेरठ शहर में विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा।

ऊर्जा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को नवम्बर तक राशन की व्यवस्था की गई है। 8.19 करोड़ घरों में मुफ़्त सिलेंडर, 22 करोड़ महिलाओं को 500 रुपए की सहायता व 3 करोड़ लोगों के खाते में पेंशन भी दी गई।

उन्होंने आगे कहा कोरोना से डरना नहीं है इससे लड़ना है। इसे लेकर अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वालों का आँकड़ा बीमार होने वालों से ज्यादा है। ठीक होने की दर बहुत अच्छी है। बस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का ध्यान रखना है 'दो गज की दूरी और मास्क पहनना है जरूरी है।वन नेशन-वन राशन कार्ड से देश का कोई भी श्रमिक भाई कहीं भी अपने हिस्से का राशन पा सकेगा। उसे सम्मान के साथ उसका हक देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

पंडित श्रीकान्त शर्मा ने कहा आत्म निर्भर भारत अभियान का सभी प्रदेशवासी हिस्सा बनें। जिस फीडर का लाइन लॉस 15% से कम होगा उसे प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली देगी। वहाँ के जर्जर तार भी प्राथमिकता पर बदले जाएंगे और ट्रान्सफार्मर की क्षमता भी लोड से 40% ज्यादा की जाएगी।

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं। PPE किट और N-95 मास्क के उत्पादन में देश अग्रणी है। प्रदेश में भी सभी जनपदों में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है। 'दो गज की दूरी और मास्क का ध्यान रखें।' सुरक्षित रहें-सुरक्षित रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

epmty
epmty
Top