वह क्या मुझे मुख्यमंत्री बनाएगा-भाजपा खुद उसे 5 साल ढोती रही-मायावती

वह क्या मुझे मुख्यमंत्री बनाएगा-भाजपा खुद उसे 5 साल ढोती रही-मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण में 58 सीटों के लिये होने वाले चुनाव में 53 सीटों के उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में वापसी करेगी। बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर प्रदेश के मतदाता उनकी पार्टी को वोट देंगे और हमें सत्ता में लाएंगे। कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष करते हुए बसपा मुखिया ने कहा है कि वह क्या मुझे मुख्यमंत्री बनाएगा। भाजपा वाले खुद मौर्य को 5 साल तक अपनी सरकार और पार्टी में ढोते रहे हैं।

शनिवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान अपने जन्मदिन के मौके पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण में 58 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी के 53 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा है कि बाकी बचे 5 उम्मीदवारों के नाम भी एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा एवं आनंद कुमार के हाथों में सौंपी गई है। उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी इस बार फिर से उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी। बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर प्रदेश के मतदाता उनकी पार्टी को वोट देते हुए सत्ता में लाएंगे। उन्होंने बताया कि मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर मुस्लिमों को ही पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है। 53 उम्मीदवारों में से 14 प्रत्याशी मुस्लिम है, 9 ब्राह्मण उम्मीदवारों में शामिल किए गए हैं। अनुसूचित जाति के 9, क्षत्रिय 4 और पिछड़े वर्ग के 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए हैं, जिनमें जाट, गुर्जर और यादव शामिल हैं। मायावती ने कहा है कि हम गठबंधन में विश्वास नहीं करते हुए पूरे भरोसे के साथ चुनाव मैदान में अकेले उतरकर पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे। बसपा मुखिया मायावती ने कहा है कि प्रदेश में कुछ लोग दल बदलने की राजनीति कर रहे हैं लेकिन इस मर्तबा उनकी दाल नहीं गलने वाली है। योगी सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। भाजपा की ओर से जो वादे प्रदेश की जनता से किए गए थे उनमें से कई वादों को पूरा करने में भाजपा नाकामयाब रही है। बसपा मुखिया मायावती ने स्वामी प्रसाद मौर्य के संबंध में पूछे जाने पर कहा है कि वह क्या मुझे मुख्यमंत्री बनाएगा। खुद भाजपा वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी और सरकार में ढोते रहे हैं, उसकी भाषा देखिए किस प्रकार की है। मायावती ने कहा है कि बाबासाहेब अंबेडकर देश में जातिवादी व्यवस्था के खिलाफ थे।




epmty
epmty
Top