डीजे बजवादिये योगी ने , भोले नचवादिये योगी ने किसने गाया और लिखा हिट हो रहा यह गाना, जानिए

लखनऊ। उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लेकर उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर , सहारनपुर , शामली, बागपत, मेरठ , गाज़ियाबाद जिलों से होकर गुजर रहे दिल्ली , राजस्थान, हरियाणा के शिव भक्त कांवड़िये इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुणगान करने वाले गाने डीजे बजवादिये योगी ने , भोले नचवादिये योगी ने, रंग जमा दिया योगी ने डीजे कांवड़ पर बज रहा है और शिव भक्त कांवड़िये उस पर मस्ती से झूम रहे है | पिछली कई सरकारों में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने पर पाबंदी के आदेश जारी होते रहे मगर शिवभक्त कांवड़ियों की भक्ति हर बार ऐसे आदेशों को दरकिनार कर शिवमय होकर डीजे कांवड़ यात्रा लेकर चलते रहे अब जब उत्तर प्रदेश में हिन्दू ह्रदय सम्राट कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार है तो तो डीजे पर रोक लगाने की बात करने की कोई हिमाकत नहीं कर सका है इसलिए कांवड़ियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हीरो बने हुए है डीजे कांवडों पर इन दिनों ये गाना खूब बजता सुनाई देता है, ''रंग जमा दिया योगी ने, कांवड में डीजे बजवा दिया योगी ने। जब अखिलेश ने डीजे बन्द करवाया था, तब 2017 में कांवडियों ने अखिलेश को हराया था।'' ये गीत उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ के कार्यशैली को भी साबित करने का काम कर रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिन्दुत्व की बिसात पर योगी आदित्यनाथ साल 2017 से अब तक सभी पर भारी पड़े हैं। कांवड यात्रा को उन्होंने राज्य विधानसभा के चुनाव में भी मुख्य एजेंडे पर रखा और अपनी पहली कांवड यात्रा के दौरान ही उन्होंने बिना रोक टोक के उत्तर में प्रवेश के बाद यहां से रवानगी तक शिवभक्त कांवडियों को अपनी आस्था शिव शंकर के प्रति प्रकट करने के लिए पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई। यही कारण है कि 2018 की कांवड यात्रा में भाजपा के एजेण्डे में मुख्य रूप से शामिल भगवान राम के आराध्य देव भगवान शिव की महिमा का गुणगान करने के साथ ही शिवभक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति भी कृतज्ञा प्रकट करना नहीं भूल रहे हैं।

किसने गाया यह गाना और किसने लिखा

28 सालो से भजन और गीत लिख रहे बागपत के मूल निवासी और गाज़ियाबाद में रह संतनाम बंजारा हमेशा से कांवड़ यात्रा के दौरान अक्सर शिवभक्त भोलो के एलबम ओर भजन भी लिखते और गाते रहे है यह गाना भी इन्ही संतराम बंजारा ने लिखा है लेकिन इसे अपनी आवाज दी है उनकी युवा बेटी चंचल बंजारा ने , चंचल बंजारा बचपन से गायक बनना चाहती थी। संतराम बंजारा ने इससे पहले भी 2017 से पहले जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था तब भी इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी एक गाना गाया ओर लिखा था बीजेपी का बब्बर शेरसंतराम बंजारा ने उत्तर प्रदेश में हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रचार के लिए कई गाने गाये थे जिसके बाद इन्हें बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पश्चिम भाग का सह संयोजक बनाया गया था। हाल ही मैं दिल्ली सहित कई राज्यो को जोड़ने वाले ईस्टर्न फेरिवेल मार्ग के कार्यक्रम जो बागपत में आयोजित किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे उसमे भी संतराम बंजारा ओर उनकी बेटी चंचल बंजारा अपनी प्रस्तुति दे चुके है।

खोजी न्यूज़ से बातचीत करते हुए चंचल बंजारा ने कहा जब यह गाना शूट हो रहा था तो मन को खुशी हो रही थी कि मैं ऐसे मुख्यमंत्री की कार्यशैली का गुणगान कर रही जो वाकई इसके काबिल है यूपी में गुंडो के खिलाफ उन्होंने जिस सख्ती से कार्यवाही की वो प्रशसनीय है। मुझे उम्मीद नही थी कि यह गाना इतना हिट होगा।यह भगवान शिव की अपार कृपा है





epmty
epmty
Top