बैंक गार्ड के साथ मारपीट व लूटपाट करते हुए बाइक की चाबी छीनी

बैंक गार्ड के साथ मारपीट व लूटपाट करते हुए बाइक की चाबी छीनी

बागपत। बाइक पर सवार होकर लौट रहे बैंक गार्ड को रास्ते में सड़क किनारे खड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने रोक लिया और उसे धक्का देकर गिरा दिया। बदमाशों ने तमंचे की बट से गार्ड की पिटाई की और उसके पास मौजूद 4 हजार 9 सौ रुपए की नगदी लूट ली। इस दौरान बदमाशों ने चाबी छीनकर बाइक को भी ले जाने का प्रयास किया, लेकिन गार्ड के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। लूटपाट का शिकार होने के बाद पुलिस चौकी पहुंचे गार्ड की बात को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अनसुना कर दिया।

अंगदपुर गांव का रहने वाला नीरज पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर के गांव पड़ासोली स्थित एसबीआई बैंक शाखा में गार्ड की ड्यूटी करने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। बामनोली मार्ग से होता हुआ अंगदपुर जा रहा बैंक गार्ड जब सिरसली गांव के समीप पहुंचा तो इंटर कॉलेज से थोड़ा आगे स्थित एक नलकूप पर खड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने नजदीक पहुंचते ही उसे धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क किनारे स्थित खेत के भीतर जा गिरा। इसी बीच एक बदमाश ने खेत में कूदकर तमंचे की बट से उसके ऊपर कई वार कर दिए। दूसरे बदमाश ने मारपीट करते हुए उसकी जेब में रखी 4 हजार 9 सौ रूपये की नकदी निकाल ली। इस दौरान बदमाशों ने उसकी बाइक की चाबी भी छीन ली और उसे लूटकर ले जाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बैंक गार्ड ने शोर मचा दिया, शोर-शराबे को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता हुआ देखकर बदमाश बाइक से फरार हो गए। लूटपाट का शिकार हुआ बैंक गार्ड सीधा बामनोली पुलिस चौकी पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद पुलिस ने उस की गुहार को अनसुना कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर लूटपाट की यह वारदात हुई है वह बिनौली थाना क्षेत्र में आता है। बिनौली इंस्पेक्टर ने बताया है कि इस तरह की घटना की उन्हें जानकारी नहीं है।



epmty
epmty
Top