'हाल-चाल' दस्ते की सिपाही ऊषा ने जनता को समझाया 'मित्र पुलिस' का मतलब, गिरोह सरगना पकड़वाने पर एसपी ने किया सम्मानित

हाल-चाल दस्ते की सिपाही ऊषा ने जनता को समझाया मित्र पुलिस का मतलब, गिरोह सरगना पकड़वाने पर एसपी ने किया सम्मानित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मैनपुरी। पुलिस जब जनता का विश्वास जीतने में 'मित्र पुलिस' होने का सामाजिक सम्मान पाती है तो अपराध और अपराधियों की शामत आना भी तय हो जाता है। आईपीएस अजय कुमार पाण्डेय की कार्यशैली में सबसे पहले जनविश्वास जीतना ही शामिल रहा है। यही कारण है कि उनके द्वारा जनपद शामली में जनविश्वास को पुख्ता करने के बाद पुलिस और पब्लिक का ऐसा समन्वय स्थापित किया गया कि अपराधियों को 'तौबा-तौबा' करते हुए देखा गया है। ऐसा ही आलम अब उनके द्वारा जनपद मैनपुरी में अपराधियों के बीच पैदा किया गया है। मैनपुरी में एसपी अजय कुमार ने जनता का विश्वास जीतने के लिए पुलिस का 'हाल-चाल' दस्ता बनाया और इस दस्ते ने जनता के बीच पहुंच बनाकर अपराधियों के गढ़ को नेस्तानाबूद करने का काम किया है। पुलिस के हाथ आया अवैध शराब के सौदागरों का सरगना वीरभान भी इसी विश्वास बहाली का नतीजा है, जिस के गिरबां तक आज तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे थे, उसको एसपी अजय कुमार की टीम ने जनसहयोग से दबोचकर सफलता पाई।

बता दें कि मैनपुरी में पुलिस की कमान संभाल रहे एसपी अजय कुमार पाण्डेय का 'हाल-चाल' दस्ता हमेशा ही उनकी कार्यप्रणाली का प्रमुख अभियान रहा है। इस अभियान में पुलिस कर्मियों को इस दस्ते में शामिल करते हुए उनके अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहकर काम करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें वह जनता के बीच रहकर उनके सुख दुख में शरीक रहते हैं, उनको पुलिस कारगुजारियों के प्रति विश्वास में लाते हैं और क्षेत्र में अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के लिए इसी विश्वास के सहारे काम किया जाता है। मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले सरगना वीरभान का क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव था। उसने अपने और अपने परिजनों के नाम से कई सरकारी शराब के ठेके के लाइसेंस भी आबकारी विभाग से प्राप्त कर रखे थे, जिनकी आड़ में वह अवैध और नकली शराब का कारोबार बिना रोक टोक के बेखौफ होकर चला रहा था। पुलिस पकड़ से भी दूर बना हुआ था, क्योंकि क्षेत्र के लोगों को पुलिस पर विश्वास ही नहीं था। वीरभान के गलत काम की सूचना सभी को थी। एसपी अजय कुमार के 'हाल चाल' दस्ते ने जनता के बीच गजब का विश्वास पैदा किया और वीरभान अपने अंजाम तक पहुंचा है।

इस उत्कृष्ट सफलता के लिए एसपी अजय कुमार ने हाल-चाल दस्ते में तैनात महिला आरक्षी ऊषा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस महिला आरक्षी ने 'हाल चाल' दस्ते की उपयोगिता को सार्थकता तक ले जाते हुए जनता के बीच रहकर पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर लोगों का विश्वास जीता और इसी विश्वास के कारण थाना औंछा क्षेत्र से गाँव के व्यक्ति से यह सूचना प्राप्त हुई कि इकरी गाँव का वीरभान मिलावटी व जहरीली शराब का धंधा कर रहा है। महिला आरक्षी ने इस सूचना को अफसरों तक पहुंचाया और इस सूचना पर स्वाट एवं थाना पुलिस टीम को एसपी अजय कुमार ने वीरभान का भंडाफोड़ करने में लगा दिया।

एसपी अजय कुमार कहते हैं, '' महिला आरक्षी ने जनता के बीच जो विश्वास पैदा किया, उसकी का नतीजा है कि आज वीरभान जैसा सरगना जेल में है। इस मामले में पुलिस टीमों ने मेहनत व ईमानदारी से काम करके न केवल इस पूरे गैंग की गिरफ्तारी की, बल्कि भारी मात्रा में मिलावटी शराब की बरामदगी भी की है। सरगना वीरभान सरकारी शराब की दूकान भी चलाता है। अब इसका लाइसेंस भी निरस्त कराया जा रहा है। इस गैंग पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। जनता के लोगों ने भी पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की है। इससे पुलिस के प्रति जनविश्वास को और भी बल मिला है।''

epmty
epmty
Top