कुम्भ में कमाल करने वाले आईएएस उज्जवल कुमार को महाराजगंज की कमान

कुम्भ में कमाल करने वाले आईएएस उज्जवल कुमार को महाराजगंज की कमान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। गोखरपुर मण्डल के महाराजगंज जनपद में गो संरक्षण में बड़ा खेल उजागर होने पर डीएम अमरनाथ उपाध्याय सहित पांच अफसरों के निलम्बन के बाद इस जनपद में 2012 बैच के आईएएस अफसर उज्जवल कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मजिस्ट्रेट बनाया है।


उज्जवल कुमार अपने शांत स्वभाव और कर्मठता के कारण यूपी सिविल सर्विस में अलग छवि वाले अधिकारियों में शामिल हैं। उज्जवल कुमार ने प्रयागराज महाकुम्भ में जिस प्रकार से काम करके दिखाया। उसी का नतीजा है कि उनको पहली बार किसी जनपद में डीएम बनाकर भेजा गया है। महाराजगंज में उज्जवल कुमार की पोस्टिंग को उनके काम का ईनाम ही माना जा रहा है। मूल रूप से झारखंड के निवासी उज्जवल कुमार का जन्म 24 मई 1984 को हुआ था।


2012 में आईएएस में चयनित होने के बाद 18 अप्रैल 2013 को उनको डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के लिए इटावा जनपद में तैनात किया गया। इसके बाद उज्जवल कुमार 7 अगस्त 2014 से 20 अपै्रल 2016 तक मुजफ्फरनगर जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहे। उन्होंने यहां तहसील सदर के उप जिलाधिकारी पद पर काफी सराहनीय कार्य किया। यहां से उनको सीडीओ मैनपुरी बनाकर भेजा गया। वह मुरादाबाद में भी सीडीओ रहे। वहां से उनको नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन की जिम्मेदारी दी गयी और इसके बाद वह निदेशक सूचना के पद पर रहे।

सर्विस की नौवी पोस्टिंग के रूप में उनको 15 नवम्बर 2018 को कुम्भ के आयोजन से पूर्व प्रयागराज में नगर आयुक्त बनाकर भेजा गया। 18 नवम्बर को उन्होंने यहां चार्ज संभाला। 22 साल के बाद प्रयागराज को एक आईएएस अफसर नगर आयुक्त के रूप में मिला था, तो इसका काम पर भी साफ असर नजर आया। 1996 में आईएएस एलआर यादव के बाद यहां 20 पीसीएस अफसर नगर आयुक्त रहे। उज्जवल कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को साकार करने और कुम्भ के लिए यहां भेजा था। उन्होंने जनवरी में बेहतर ढंग से कुम्भ मेला सम्पन्न कराया। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छा माहौल और वातावरण दिया। अधूरे पड़े कार्यों को तेजी से पूरा कराने का काम किया। कुम्भ मेले के दौरान नगर आयुक्त उज्जवल कुमार ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया और पूरा शहर सफाई के लिए सराहना बटोरता रहा। इतना ही नहीं अगस्त 2019 में प्रयागराज का नाम विश्व रिकार्ड में आने को लेकर उनकी कार्यशैली ही एक बड़ा कारण बनी।

एक जुलाई को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष महाकुम्भ अभियान की शुरूआत की थी। इस अभियान में प्रदेश भर में हरित और स्वच्छ वातावरण के सृजन के लिए 22 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया गया था। इस अभियान में नगर आयुक्त प्रयागराज रहते हुए आईएएस उज्जवल कुमार ने उत्कृष्टता के शिखर तक सफलता अर्जित करने का काम किया। अभियान के दौरान प्रयागराज में 66,000 पौधों का वितरण एक साथ, एक ही स्थान पर व एक निश्चित समय सीमा के अंदर हुआ। इसके लिए प्रयागराज को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में दर्ज किया गया। यह विश्व रिकॉर्ड प्रयागराज के नाम पर दर्ज हुआ तो शासन की भी प्रशंसा हुई। इस उपलब्धि के लिए आईएएस उज्जवल कुमार ने प्रयागराज वासियों का हृदय से अभिनंदन करते हुए उनके प्रयासों को इसे समर्पित किया। अब उनको महाराजगंज में जिला मजिस्ट्रेट की बड़ी जिम्मेदारी देकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार की योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के विश्वास के साथ भेजा है।

epmty
epmty
Top