ट्यूबवेल मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश-लाखों का सामान बरामद

ट्यूबवेल मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश-लाखों का सामान बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अपनी सार्थकता को सिद्ध कर रहा है। थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने वाले गैंग के तकरीबन आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए नौ मामलों का अनावरण किया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से बाइक, तमंचा और कारतूस के अलावा विभिन्न हुए टयूबवेलों से चोरी किया गया तकरीबन 2500000 रुपए की कीमत का सामान बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान की अगुवाई में मंगलवार की देर रात पचेंडा पुलिया से गश्त के दौरान 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये बदमाशों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना निवासी खालिद पुत्र अफरोज, थाना जानसठ की नई बस्ती निवासी मुस्तकीम पुत्र नसीरुद्दीन तथा हसीन पुत्र मोहसीन, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सरवट निवासी समी पुत्र एजाज और थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला खालापार निवासी मंसाद पुत्र खलील बताए हैं।

पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर की एक बाइक, 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, ट्यूबवेल की मोटरों की चार क्वायल, 25 किलोग्राम तांबे का तार, 3 किलोग्राम एल्यूमीनियम का तार, थ्री फेज मोटर की केबल, एक छोटी बिजली की मोटर, 9 कंडेनसर, अट्ठारह चाबियां, 10 प्लास, 20 पेंचकस, 13 पान्ने, एक हथौड़ी, आदि सामान बरामद हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों पर बिजली की ट्यूबवेल की मोटर चोरी के तकरीबन एक-एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों ने ट्यूबवेल उसे चोरी के 9 मामलों का इकबाल किया है।

epmty
epmty
Top