तबादला एक्सप्रेस में 10 IPS बैठाकर किए इधर से उधर

तबादला एक्सप्रेस में 10 IPS बैठाकर किए इधर से उधर

लखनऊ। शासन ने प्रदेश की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के उद्देश्य से 10 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है।

बृहस्पतिवार को तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर शासन की ओर से पुलिस महानिदेशक आईपीएस अफसर विश्वजीत महापात्रा को मुख्यालय से नागरिक सुरक्षा लखनऊ में पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस सतीश चंद्र माथुर को नियम एवं ग्रंथ लखनऊ में पुलिस उप महानिदेशक बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में काम कर रहे आईपीएस एन रविंदर को सतर्कता विभाग लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक आईपीएस धर्मेंद्र यादव को यातायात विभाग में पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर तैनाती दी गई है। प्रशिक्षण एवं सुरक्षा विभाग लखनऊ में महा निरीक्षक व पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुनील कुमार गुप्ता को सुरक्षा शाखा लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक वाइटल इंस्टालेशन बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव कृष्ण प्रशिक्षण एवं सुरक्षा विभाग लखनऊ में पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात आईपीएस अलंकृता सिंह को महिला सुरक्षा विभाग लखनऊ में पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक आईपीएस मौहम्मद इमरान को रेलवे झांसी में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक लखनऊ मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुनील सिंह को पीएसी बाराबंकी दसवीं वाहिनी में सेनानायक के पद पर तैनात किया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक आईपीएस अखिलेश चैरसिया को 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में सेनानायक के पद पर तैनाती की गई है। तबादला किए गए सभी आईपीएस अफसरों से तुरंत कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद की गई है।

epmty
epmty
Top