पार्टी नेता ने ही कर ली भाजपा नेता की स्कॉर्पियो चोरी

पार्टी नेता ने ही कर ली भाजपा नेता की स्कॉर्पियो चोरी

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं के बीच चल रहा आपसी लेनदेन का मामला थाने तक पहुंच गया। एक पदाधिकारी ने भाजपा के दूसरे पदाधिकारी पर अपनी स्कॉर्पियो कार चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी। भाजपा नेता की कार चोरी हो जाने के मामले को लेकर हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि भाजपा नेता की स्कॉर्पियो कार चोरी नहीं हुई है, बल्कि पार्टी का दूसरा नेता लेनदेन के विवाद के चलते उनकी गाड़ी को लेकर चला गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष को जब इस मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने दो पदाधिकारियों के बीच का आपसी मामला बताते हुए इसे जल्द सुलझाने की बात कह दी।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत में नए कार्यालय का बीते दिन लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिलेभर के भाजपा नेता पहुंचे थे। अपराहन तकरीबन 3 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता राम अवतार लोधी अपने साथियों के साथ सुनगढ़ी थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि भाजपा के कार्यालय भवन पर खड़ी उनकी स्कॉर्पियो कार चोरी हो गई है, जबकि कार की चाबी उनके ड्राइवर के पास भी मौजूद है। भाजपा नेता की कार चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई। मामला सत्तारूढ़ दल के नेता से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने तुरंत ही सक्रिय होते हुए कार का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी की ओर से की गई जांच पड़ताल में पाया गया कि वास्तव में भाजपा नेता की कार चोरी नहीं हुई है, बल्कि उनकी ही पार्टी के अन्य नेता अमित वाल्मीकि उनकी कार को लेकर गए हैं। बाद में उनसे गाड़ी को भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू लोधी लेकर अपने गांव चले गए हैं। पुलिस के मुताबिक रामअवतार और राजू के बीच पहले से ही लेनदेन के मामले को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। डीसीआर को जानकारी देकर चेकिंग कराई गई। पुलिस की ओर से इस तमाम मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह को अवगत कराया गया। सदर विधायक संजय सिंह गंगवार को भी इस मामले की जानकारी दी गई। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि यह जिला स्तर के पार्टी पदाधिकारियों का विवाद है। हम इसे निपटा देंगे, इसके बाद पुलिस वापस लौट गई।



epmty
epmty
Top