उद्घाटन को पहुंचे राज्यमंत्री को झेलनी पड़ी नाराजगी-लोगों ने किया विरोध

उद्घाटन को पहुंचे राज्यमंत्री को झेलनी पड़ी नाराजगी-लोगों ने किया विरोध

आगरा। छावनी विधानसभा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एक कार्यक्रम में जब विकास योजनाओं का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे तो उन्हें क्षेत्रवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इलाके में विकास कार्य ना कराने का आरोप लगाया। काफी गहमागहमी के बाद राज्यमंत्री ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मनाया और उनके प्रार्थना पत्र लेते हुए उनके जल्द निदान का आश्वासन दिया।

शुक्रवार को छावनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश विकास योजनाओं का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे। महानगर के वार्ड 15 की गली के निवासी पिछले तकरीबन 20 साल से क्षेत्र में विकास नहीं होने की बात कहते हुए पहले ही वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं। जैसे ही उन्हें राज्यमंत्री के आने का पता चला तो क्षेत्रवासी इकटठा होकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए राज्यमंत्री का विरोध करना शुरू कर दिया। नागरिकों का आरोप था कि कई-कई बार चक्कर काटने के बाद भी उनके इलाके में काम नहीं हुआ है। स्थानीय निवासी के अनुसार वह विधायक और मेयर सभी से अपनी समस्याओं के निदान को लेकर शिकायत कर चुके हैं। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बहुत से वादे हमारे से किए गए थे। लेकिन सत्ता में आने बाद भी उनमें से अमल किसी एक पर भी नहीं हुआ है। विरोध को आगे बढ़ते हुए देखकर राज्यमंत्री ने समझा-बुझाकर हालात को संभाला और उन्होंने गुस्साए हुए लोगों की बात सुनी। राज्यमंत्री ने शिकायतों के जल्द समाधान का वादा किया है।

epmty
epmty
Top