बाल बाल बचे राज्यमंत्री-कार हुई क्षतिग्रस्त-अचानक पशु के आने से हुआ हादसा

बाल बाल बचे राज्यमंत्री-कार हुई क्षतिग्रस्त-अचानक पशु के आने से हुआ हादसा

उन्नाव। लखनऊ हाईवे पर अचानक से पशु के सामने आ जाने से लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री की कार समेत काफिले के तकरीबन आधा दर्जन वाहन आपस में एक दूसरे से भिड़ गए। हालांकि कारों के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद राज्यमंत्री समेत अन्य वाहनों में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। आनन-फानन में दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को पुलिस लाइन भिजवाया। राज्यमंत्री समेत सभी अन्य लोग दूसरे वाहनों में सवार होकर राजधानी के लिए कूच कर गए।

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय अपने सहयोगियों की कारों के काफिले के साथ राजधानी लखनऊ जा रहे थे। तेजी के साथ हाईवे पर सरपट दौड़ रहा राज्यमंत्री का काफिला जब कानपुर से लखनऊ जाने वाले हाईवे पर उन्नाव के बीचपरी गांव के पास पहुंचा तो हाईवे पर राज्य मंत्री के काफिले के आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट के वाहन के सामने अचानक आवारा पशु आ गया। सामने आए पशु को बचाने के चक्कर में पुलिस एस्कॉर्ट के वाहन के चालक ने ब्रेक लगा दिए। जिससे काफिले में पीछे आ रहे वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे के साथ आपस में टकराते चले गए। हालांकि वाहनों के चालकों का नियंत्रण बना रहने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और वाहनों में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। राज्यमंत्री की कार का हादसा होने की सूचना पर थाना दही और अजगैन कोतवाली पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही राज्य मंत्री दूसरे वाहन से लखनऊ के लिए सवार होकर वहां से चले गए थे। अजगैन कोतवाल पवन कुमार ने बताया है कि लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पूरी तरह से सुरक्षित है और वह राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।

epmty
epmty
Top