राज्यमंत्री को सड़क पर लगानी पड़ी झाड़ू-दूर तक भी नहीं दिखा कूड़ा

राज्यमंत्री को सड़क पर लगानी पड़ी झाड़ू-दूर तक भी नहीं दिखा कूड़ा

बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सड़क पर आते हुए झाड़ू लगाने में मशगूल हो गए। राज्यमंत्री को पहले से साफ-सुथरी सड़क पर झाड़ू लगाते हुए देख हर कोई हैरान था। राज्यमंत्री के साथ पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता भी थे।

शनिवार को बदायूं की सड़कों पर प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता हाथ में झाड़ू लेकर सड़क की सफाई करने के लिए उतरे। उन्होंने कहा कि बदायूं के विकास को रफ्तार देने के लिए हम सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। हमारे देश के प्रधानमंत्री जब हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर आ सकते हैं तो हमें काहे की शर्म करनी चाहिए। नगरपालिका अपना कर्म करें, हम सब जनता की भी नगर विकास की कुछ जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि घर से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर ना फेंककर केवल कूड़ेदान में ही डालें। जागरूकता के साथ हम आगे बढ़े तो हमारी गली- मोहल्ला साफ रहेगा। उन्होंने कहा कि सडकों पर कूड़ा भी तो हम सब ही डालकर गंदगी फैला रहे हैं। यह अभियान गोपी चौक से चलाया गया। इसके अलावा डीएम रोड, जिला अस्पताल रोड, ऑफिसर कॉलोनी में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को बदायूं की सडकों पर चलाये गये सफाई अभियान की सोशल मीडिया पर जारी हो रही तस्वीरों में झाड़ू लगाने से पहले सभी सड़के साफ-सुथरी दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को देखकर लोग स्वच्छता अभियान को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे है।



epmty
epmty
Top