चूहों का कारनामा-कुतरकर ठिकाने लगा डाला 40 करोड़ का पुल

चूहों का कारनामा-कुतरकर ठिकाने लगा डाला 40 करोड़ का पुल

कानपुर। इंसान की तरह अपने कारनामे दिखाने में अब चूहे भी पीछे नहीं रह गए हैं। आमतौर पर बिजली के तारों को अपने नुकीले दांतों से कुतरते हुए लोगों को थोड़ी ही देर में हजारों का फटका लगा देने वाले चूहों की वजह से सरकार का तकरीबन 400000000 का नुकसान हो गया है। तकरीबन 40 हजार रूपये की भारी भरकम लागत से बनाए गए फ्लाईओवर को चूहों ने कुतरकर इस हाल में पहुंचा दिया कि बारिश के दौरान रैंप के ऊपर डाली गई रेत पानी के साथ बह गई और पुल भी तीन बार नीचे की तरफ धंस गया।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सेतु निगम के माध्यम से खपरा मोहाल पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन जब बारिश होने के साथ ही रैंप पर डाली गई बालू यानी रेत बह गई और पुल भी तीन बार नीचे धंस गया तो सरकार की ओर से बार-बार पुल धंसने की जांच सेतु निगम के माध्यम से कराई गई। जांच करने के लिए मौके पर पहुंची सेतु निगम की तकनीकी टीम ने जब पुल के बार-बार जमीन में धंसने की जांच की तो उसके कारणों को देखकर सेतु निगम के अधिकारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। पता चला कि बगल में रेलवे गोदाम से चूहे निकलकर बीते कई महीनों से पुल पर आ रहे थे। लेकिन कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगाया गया तो सन्नाटा पाकर चूहों की आमद पुल के रेम्प के भीतर होने लगी। चूहों ने रैंप में दोनों तरफ कई छेद करते हुए इधर से उधर जाने के रास्ते बना लिए। इसी सीजन के अगस्त माह में जब बारिश हुई तो रैंप की सड़क धंस गई और रैंप के ऊपर डाली रेत बहकर खपरा मोहाल की सर्विस लेन पर बहने लगी।

सेतु निगम ने मामूली मरम्मत करते हुए पुल को चालू कर दिया। इसके बाद सितंबर माह में बारिश के दौरान फिर से पुल की सड़क धंस गई। उस समय तो सेतु निगम ने रैेंप के ऊपरी छोर पर सड़क के बड़े हिस्से पर सीसी निर्माण करते हुए अपने कार्य की इतिश्री कर ली। पिछले सोमवार को जब भारी बारिश हुई तो उसने मरम्मत की सारी पोल पट्टी खोलकर रख दी। पुल की सड़क एक बार फिर से धंस गई है। सेतु निगम के तकनीकी टीम ने जब जांच की तो पता चला कि चूहों ने रैंप में नीचे की तरफ छेद करते हुए रास्ता बना लिया और जब बारिश हुई तो पुल के रैंप पर डाली गई बालू बहने लगी। इसी से पूरा पुल खतरनाक हो गया। जांच में सामने आया है कि रैंप में बालू के स्थान पर अब इसका इस्तेमाल किया गया है।



epmty
epmty
Top