ऑक्सीजन रूपी सांसे लेने जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकराई- पांच मरे

ऑक्सीजन रूपी सांसे लेने जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकराई- पांच मरे

शाहजहांपुर। एक महिला की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन रूपी सांसो की तलाश में जा रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड गये और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ जब महिला को सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद परिवार के लोग ऑक्सीजन रूपी सांसो की तलाश में जा रहे थे।

शाहजहांपुर के निगोही ब्लॉक के रधौला गांव निवासी जमुना देवी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सोमवार की सवेरे ही परिजन महिला को इलाज के लिये बरेली ले गए। अस्पताल में ऑक्सीजन नही होने पर वह वापस लौट रहे थे। शाहजहांपुर की सीमा में प्रवेश करते ही हाइवे पर बंथरा गांव के निकट रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। कार में उस समय जमुना देवी, उनके पति नरेश राठौर, देवर हीरालाल, बेटा तथा दामाद और चालक सवार थे। पेड़ से टकराने के बाद कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर हालत में एक व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर लगे जाम को खुलवाने में भाग दौड़ करने लगी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांचों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एक साथ पांच मौत होने से गांव में शोक व्याप्त है।

epmty
epmty
Top