पत्नी के लिये दो भाईयों में बहा खून-छोटे ने बडे को चाकूओं से गोदा

पत्नी के लिये दो भाईयों में बहा खून-छोटे ने बडे को चाकूओं से गोदा

लखनऊ। एक पत्नी पर अपने अपने दावों को लेकर दो भाइयों के बीच पिछले काफी समय से चले आ रहे विवाद में छोटे भाई ने धारदार हथियार से हमला करते हुए अपने हिस्ट्रीशीटर भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक हिस्ट्रीशीटर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 2 साल पहले ही हिस्ट्रीशीटर जेल से छूट कर आया था।

हरदोई जनपद के कोढा निवासी मुन्ना 7 साल पहले गांव में ही हुई एक हत्या की वारदात के मामले में जेल चला गया था। मुन्ना के जेल चले जाने के बाद उसकी पत्नी आशा और उसके 1 बच्चे को मुन्ना के छोटे भाई प्रभु दयाल ने अपने पास रख लिया था और फिर दोनों पति-पत्नी के रूप में एक साथ रहने लगे थे। इस दौरान दोनों के 5 बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले मुन्ना जब जेल से छूटकर आया तो वह प्रभु दयाल से अपनी पत्नी को वापस करने की मांग करने लगा।

पत्नी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों का आपस में बीच-बचाव करा दिया था। लेकिन मुन्ना अपने भाई प्रभु दयाल से अपनी पत्नी को बराबर वापस मांगता रहा। उधर मुन्ना की पत्नी आशा भी अब प्रभु दयाल के साथ ही रहना चाहती थी। सोमवार की शाम दोनों भाइयों के बीच पत्नी को लेकर आपस में जोरदार विवाद हुआ था, लेकिन मौके पर पहुंचे लोगों के हस्तक्षेप से मामला निपट गया था। इसके बाद मुन्ना अपने घर जाकर चारपाई पर सो गया।

रात में किसी समय प्रभु दयाल ने सोते समय अपने भाई मुन्ना के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। रात में हुई चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग नींद से जागकर मौके पर पहुंचे तो मुन्ना का हत्यारोपी प्रभुदयाल हाथ में हथियार लहराता हुआ मौके से भाग गया। ग्रामीणों की ओर से रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। सीओ सिटी समेत थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को रात में ही बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया है कि रामचंद्र की तहरीर पर प्रभु दयाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुन्ना आपराधिक किस्म का व्यक्ति था और उसकी कोतवाली देहात में हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने के बाद हत्यारोपी की तलाश कर रही है।

epmty
epmty
Top