चांदी कारोबारी से लूट-जीएसटी का निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार

चांदी कारोबारी से लूट-जीएसटी का निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार

आगरा। ताज नगरी में चांदी कारोबारी से हुई 43 लाख रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे 50000 रूपये के इनामी जीएसटी के निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर को एसटीएफ की लखनऊ और थाना लोहामंडी पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह आत्मसमर्पण करने की तैयारी में था। निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर ने आत्मसमर्पण के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था।

मथुरा के गोविंदनगर निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल ने इसी वर्ष की 30 अप्रैल को वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के ऊपर 4300000 रुपए की लूट का आरोप लगाया था। लोहा मंडी थाने में इस बाबत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, लूट व अन्य कई धाराओं में आरोपी वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। नामजद कांस्टेबल संजीव कुमार और चालक दिनेश को पुलिस पिछले दिनों ही इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वाणिज्य कर विभाग के निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार चांदी कारोबारी से हुई 43 लाख रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे थे।

पुलिस दोनों के खिलाफ पहले ही कुर्की की कार्यवाही कर चुकी है। वाणिज्य कर विभाग के निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर के मूल निवासी हैं और फिलहाल आगरा में फिनिक्स पुष्प विला गार्डेनिया अपार्टमेंट में परिवार समेत रह रहे हैं। एसटीएफ की लखनऊ और लोहा मंडी थाना पुलिस ने निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार को ईदगाह बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया असिस्टेंट कमिश्नर बस में सवार होकर कहीं भागने की तैयारी में था। गिरफ्तार किए गए असिस्टेंट कमिश्नर के कब्जे से लूट की रकम में से 100000 रूपये, एक प्लेटिनम काडर्, 5 मोबाइल, एक आधार कार्ड और कार की चाबी बरामद हुई है। चांदी कारोबारी से हुई 4300000 रुपए की लूट के मामले में अभी मूल रूप से चंदौली के रहने वाले शैलेंद्र सिंह फरार हैं।

उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े शैलेंद्र के घर की पुलिस कुर्की की तैयारी कर रही है।

epmty
epmty
Top