गैंगस्टर में फरार सपा विधायक का कोर्ट में सरेंडर-भारी फोर्स तैनात

गैंगस्टर में फरार सपा विधायक का कोर्ट में सरेंडर-भारी फोर्स तैनात

शामली। समाजवादी पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाए गए समाजवादी पार्टी के विधायक ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में अदालत के सम्मुख सरेंडर कर दिया है। समाजवादी पार्टी के विधायक गैंगस्टर एक्ट के मामले में पिछले काफी समय से फरार चल रहे थे। लेकिन पुलिस समाजवादी पार्टी के भगौडा घोषित किये गये विधायक को गिरफ्तार करते हुए जेल नहीं भेज पाई थी। सपा विधायक के सरेंडर के चलते कैराना स्थित कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के भगौडा विधायक एवं कैराना विधानसभा सीट से एक बार फिर से समाजवादी पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए नाहिद हसन ने गैंगस्टर के मामले में कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है। गैंगस्टर एक्ट के मामले में सरेंडर करने वाले विधायक पिछले काफी समय से फरार चल रहे थे। अदालत की ओर से भगौडा घोषित किये जा चुके नाहिद हसन के खिलाफ पुलिस में कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज है। इसके अलावा विधायक को कैराना से हिंदुओं के बहुचर्चित पलायन मामले का मास्टर माइंड भी कहा जाता है। भाजपा की ओर से नाहिद हसन को दोबारा से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने को समाजवादी पार्टी का जिन्नावाद कहा गया है। भाजपा के कई नेताओं ने नाहिद हसन को दोबारा से टिकट दिए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि उनके ऊपर जमीन खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज है। नाहिद हसन शामली जिले की विशेष अदालत द्वारा भगोड़ा भी घोषित किए जा चुके हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा कोर्ट में सरेंडर किए जाने की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में भारी फोर्स की तैनाती की गई है।




epmty
epmty
Top