सुरेश खन्ना ने जानी कोविड अस्पतालों की हकीकत

सुरेश खन्ना ने जानी कोविड अस्पतालों की हकीकत

सहारनपुर। तीन राज्यों की सीमा से सटे पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 600 पहुंच गई है। जिले में बिगडती स्थिति के मद्देनजर सूबे के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने यहां राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

शुक्रवार तक इस मेडिकल कालेज में 28 पुरूष और 11 महिलाओं समेत 39 रोगी भर्ती थे। मंत्री ने बाद में कलेक्ट्रेट पहुंचकर वहां बने एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल केंद्र का मुआयना किया। उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे वहां रोगियों के साथ अपनेपन सा व्यवहार करें और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने काम को करें। मंत्री सुरेश खन्ना ने सर्किट हाउस में अधिकारियों और भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डा. एस चनप्पा,नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह,भाजपा महानगराध्यक्ष राकेश जैन के अलावा भाजपा सांसद और विधायक मौजूद रहे।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जिले में चार जून तक सीआरपीसी की धारा 144 घोषित कर दी। 15 अप्रैल को जिले में पंचायत चुनाव का मतदान है। 13 अप्रैल से नवरात्र और रमजान शुरू हो रहा है। कोविड के बढ़ते प्रभाव के चलते जिले में आठ माह बाद रात्रि कफ्र्यू लौट आया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी नगरों और कस्बों में रात्रि कफ्र्यू लागू रहेगा। कफ्र्यू का कल पहला दिन था। जिसमें पुलिस प्रशासन ने काफी नरमी दिखाई लेकिन आज से पुलिस और प्रशासन का रूख कड़ा हो गया है। पुलिस सड़कों पर उतरकर मास्क ना पहनने वालों को नसीहत भी दे रही है और उन पर जुर्माना भी ठोंक रही है।




epmty
epmty
Top