एम.जी. पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने सुने पीएम मोदी के विचार

एम.जी. पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने सुने पीएम मोदी के विचार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के विद्यार्थियों से आगामी परीक्षा सत्र के लिए संवाद स्थापित करते हुए गंभीर चर्चा की। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट एम.जी. पब्लिक स्कूल में भी किया गया और सैंकड़ों विद्यार्थियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी के सारगर्भित विचारों को सुनने के साथ ही परीक्षा में सफलता और असफलता को लेकर उनके सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना। इसके साथ ही विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने शपथ ग्रहण की।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट बच्चों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर जी.बी. पाण्डेय और प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर बच्चों को प्रधानमंत्री का पूर्ण कार्यक्रम दिखाया गया। बच्चों ने उनके विचारों को गंभीरता से सुना और उनके द्वारा दिये गये सुझावों और महत्वपूर्ण बिन्दुओं को काफी संख्या में बच्चों ने नोट भी किया। प्रधानमंत्री ने बच्चों को विफलताओं से नहीं घबराने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के उपरांत शिक्षकों ने बच्चों से प्रश्नावली की। इसमें बच्चों से प्रधानमंत्री के भाषण से जुड़े सवालों के साथ ही इससे उन्होंने क्या क्या सीखा, इसके लिए जानकारी पूछी गई।

कार्यक्रम में डायरेक्टर जी.बी. पाण्डेय ने बच्चों को परीक्षा में ईमानदार और कड़ी मेहनत के साथ तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए एकाग्रता जोर देते हुए प्रोत्साहित किया। प्रिंसीपल मोनिका गर्ग ने बच्चों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें कभी किसी परिस्थिति में हताश होकर रुकना नहीं चाहिए। इस कार्यक्रम के माध्यम से जो सुझाव मिले, जो कुछ सीखा, उसको हम सभी आगे बढ़ायें,ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक यह बात पहुंच सके और वह बेहतर करने के लिए प्रेरित हो पायें।


इसके अलावा विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं और शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शपथ ग्रहण की, जिसमें बेटियों के प्रति सकारात्मक मानसिकता के साथ कार्य करने, उनके शैक्षिक और सामाजिक विकास में सहभागी बनने और इसके लिए जनजागरण करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

epmty
epmty
Top