गैंगस्टर भाई का पर्चा खारिज होने की आशंका में बहन ने किया नामांकन

गैंगस्टर भाई का पर्चा खारिज होने की आशंका में बहन ने किया नामांकन

शामली। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण की सीटों पर हो रहे चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत समाजवादी पार्टी के रूप में अपना पर्चा दाखिल करने वाले नाहिद हसन की बहन ने अपने भाई का पर्चा निरस्त होने की आशंका के चलते निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। नाहिद हसन को समाजवादी पार्टी की ओर से नामांकन करने के एक दिन बाद ही गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने वाले गैंगस्टर के मामले में जेल गये सपा विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने अपने भाई का पर्चा निरस्त होने की आशंका के चलते निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इसी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गैंगस्टर विधायक को टिकट दिये जाने का मामला उठाने के बाद बैकफुट पर आते हुए समाजवादी पार्टी की ओर से पहले इस बात का इशारा किया गया था कि वह नाहिद हसन की गिरफ्तारी को देखते हुए उनकी बहन को मैदान में उतार सकती है। परंतु बाद में नाहिद हसन का बचाव करते हुए सपा ने उम्मीदवार के नाम में बदलाव नही किया। नामांकन करने के बाद इकरा हसन ने कहा है कि उन्हें मौजूदा सरकार के ऊपर भरोसा नहीं है, सरकार उसके भाई को जीत हासिल करने से रोकने के लिए उनके नामांकन को भी खारिज कर आ सकती है। इसलिये उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कैराना विधानसभा सीट पर अपना नामांकल दाखिल किया है।



epmty
epmty
Top