शाकुंभरी से दर्शन कर लौट रहे दो युवकों के सीने किए छलनी

शाकुंभरी से दर्शन कर लौट रहे दो युवकों के सीने किए छलनी

मुजफ्फरनगर। शारदीय नवरात्र के मौके पर शिवालिक पहाड़ियों में स्थित माता शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे युवकों के बदमाशों ने सीने छलनी कर दिए और उनके शव जंगल में फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेरा निवासी 20 वर्षीय पारस पुत्र गोपाल और 23 वर्षीय दीपक पुत्र किरणपाल मंगलवार को जनपद सहारनपुर में बेहट थाना क्षेत्र के शिवालिक पहाड़ियों में स्थित माता शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। शारदीय नवरात्र के मौके पर शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के बाद प्रसाद चढ़ाकर घर लौट रहे दोनों युवकों के शव बुधवार को थाना क्षेत्र के जंगल में पड़े हुए दिखाई दिए। खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल में खेतों की तरफ गये किसानों ने जब दोनों युवकों के शव जंगल में पड़े हुए देखें तो उनमें घबराहट फैल गई। इस बात की जानकारी जब गांव में पहुंची तो यह खबर जंगल की आग की तरह समूचे इलाके में फैल गई। थोडी ही देर में जंगल में ग्रामीणों का जमावडा लग गया।

युवकों की मौत का पता चलने पर दोनों के परिवारजन भी रोते पीटते हुए मौके पर पहुंच गए और मृत युवकों की शिनाख्त करने के बाद परिवार के लोगों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना के बाद थाना शाहपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के जरिए काफी देर तक घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद युवकों की हत्या कर मौके से फरार हुए बदमाशों के संबंध में साक्ष्य जुटाए। पुलिस अभी भी मामले की जांच पड़ताल करते हुए अपने हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंचाने के प्रयासों में लगी हुई है।

epmty
epmty
Top