पुलिस से घिरता देख बदमाश ने खुद को गोली से उड़ाया

पुलिस से घिरता देख बदमाश ने खुद को गोली से उड़ाया

बरेली। उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में फरीदपुर थाना क्षेत्र में लकड़ी के कारोबारी के घर में चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया। पुलिस की नाकेबंदी से घबराए बदमाश छत कूदकर भागने लगे मगर खुद को गिरता देख और पुलिस की धमकी के बाद बदमाश इतना घबराए कि उसने खुद की ही कनपटी पर गोली मार ली।जिसके बाद वह वहीं ढेर हो गया। जबकि इस घेराबंदी के दौरान बदमाश के अन्य साथी कार लेकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने बदमाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है।

दरअसल मामला फरीदपुर के लाइनपार सिसैया रोड़ के सुखपाल शर्मा लकड़ी का कारोबार करते हैं। एक मकान में चक्की लगी हुई है। गुरूवार की रात सुखपाल शर्मा अपने दूसरे घर में परिवार के साथ सो रहे थे। जबकि कुछ ही दूरी पर स्थित उनका एक घर बंद पड़ा हुआ था। आधी रात के बाद चीता मोबाइल के पुलिसकर्मी गश्त करते हुए सुखपाल शर्मा के घर के सामने से निकल रहे थे। उन्होंने बदमाशों को घर के ताले काटते हुए देखा। जिसके बाद चीता मोबाइल के पुलिसकर्मियों ने थाने फोन करके पुलिस टीम को बुला लिया। पुलिस टीम ने पूरे घर की घेराबंदी कर ली। इस दौरान एक बदमाश ने छत से कूदने के बाद खुद की कनपटी में गोली मार ली। वह वहीं ढेर हो गया। जबकि अन्य बदमाश मौके से भाग निकले।

एक बदमाश दूसरी मंजिल पर रखे पानी के टैंक में जाकर छुप गया। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी लेकर पानी के टैंक में छुपे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पास दो तमंचे बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ के बाद बदमाश ने अपना नाम चौबारी निवासी रिंकू बताया। जबकि खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाला बदमाश चैबारी निवासी अजय बताया जा रहा है। पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।

वैसे पुरे मामले के खुलासे में पुलिस को अधिक परेशानी नही होगी। सुखपाल शर्मा के घर के सामने जॉनसन टाइल का शोरूम है। शोरूम पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। मोहल्ले के लोग बदमाश के खुद गोली मारने का मामला नहीं मान रहे हैं। बदमाश के पास 7000 का कैश निकला। जिसकी वजह से लोग और संदेह में हैं। जबकि घर में घुसते समय बदमाशों की कार भी नीचे खड़ी हुई बताई जा रही है। उसे अन्य बदमाश पुलिस की मौजूदगी में फरार हुए हैं। मोहल्ले के लोगों को कहना है सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग पूरे मामले से पर्दा उठा सकती है।

epmty
epmty
Top