कल योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी समाजवादी पार्टी : अलीम सिद्दीकी

कल योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी समाजवादी पार्टी : अलीम सिद्दीकी

मुजफ्फरनगर आज समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक महावीर चौक स्थित कार्यालय पर हुई । जिसकी अध्यक्षता पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप एवं महानगर अध्यक्ष अलीम सिददीकी ने संयुक्त रूप से एवं संचालन शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया ।


बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद के तहसील स्तर पर दिनांक 21 सितम्बर 2020 को कोरोना संकटकाल में स्वास्थय सेवाओ में अनियमित्तता , भ्रष्टाचार की शिकायतो और सरकारी उत्पीडन में वृद्वि , बेहाल किसान , बेरोजगारी आदि के सम्बन्ध में राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन दिये जाने पर विचार विमर्श किया गया ।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने करोना के विकराल रूप धारण करने के उपरान्त उसकी रोकथाम में विफल हुई भाजपा सरकार की कटु शब्दों में निन्दा की । उन्होने कहा कि संक्रमित लोगों को पर्याप्त सुविधाएँ एवं उपचार नहीं मिला है जिसके कारण मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है ।

महानगर अध्यक्ष अलीम सिददीकी ने कहा कि लॉकडाउन में लाखों श्रमिक अपने -2 घरो को लौटे रोजगार के अभाव , आर्थिक तंगी , नौकरी न होने और कारोबार बन्दी से मजबूर लोग आत्म हत्या कर रहे है । ऐसे में किसान , मजदूर , बुनकर , व्यापारी , छात्र , महिलाऐं एवं अल्पसंख्यक सभी बेहाल है ।

शलभ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश में अराजकता और जंगलराज का बोलबाला है अपराधी बेखैफ है जनता के जानमाल की सुरक्षा में पुलिसतंत्र विफल है । फर्जी एन्काउंटर और हिरासत में मौतो का सिलसिला चालू है । जिसे रोका जाना अति आवश्यक है ।

बैठक में गौरव स्वरूप पूर्व जिलाध्यक्ष , अलीम सिददीकी महानगर अध्यक्ष , टीटूपाल रमन , शलभ विकल्प जैन सभासूद पंकज गुप्ता एडवोकेट , अलका शर्मा , आबिद एडवोकेट , जानी अरोरा , आशुतोष गुप्ता , पंकज जैन जीशान सिद्दीकी , काजी सरफराज , नदीम राणा , सलीम अन्सारी मौजूद थे।

epmty
epmty
Top