सडा, गला, कटा, फटा, सपा, बसपा कैसा भी नेता हो BJP को सब मंजूर

सडा, गला, कटा, फटा, सपा, बसपा कैसा भी नेता हो BJP को सब मंजूर

पीलीभीत। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां पूरी तरह से शुरू हो चुकी है। राजनेता अपनी सुविधा के अनुसार अपना चोला बदलते हुए इस पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। राजनीतिक दल भी खुशी खुशी दूसरे दल को छोड़कर अपनी पार्टी में आ रहे लोगों को धड़ाधड़ सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं। ऐसे हालातों के बीच भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी का कुनबा बढ़ाने की हिदायत दे रहे हैं। उन्हें इस बात से बिल्कुल भी गुरेज नहीं है कि भाजपा में आने वाला नेता किस दल या संगठन को छोड़कर आ रहा है।

पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किए जाने के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम का एक वीडियों इस समय सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए पिछले दिनों ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि सुनो सडा हो, गला हो, सपा का हो या बसपा का, प्रभावशाली हो, कोई भी नेता हो, उसे मेरे पास लेकर आइए या जिलाध्यक्ष के पास चले जाइए में उसे पार्टी में शामिल कराने की अनुमति दे दूंगा। उन्होंने हिदायत दी कि हमें हर हाल में भाजपा के कुनबे में बढ़ोतरी करनी है। इसके साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष ने यह भी नारा दे दिया कि आगामी चुनाव में 60 फ़ीसदी हमारा है और बाकी 40 का बंटवारा है तथा उसमें भी हमारा है। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी ने कार्यालय पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है, क्योंकि भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर काम किया है और देश में जनता का विकास किया है। ऐसे हालातों में विपक्षी जुमलो के सहारे आगामी चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने के मंसूबे देख रहे हैं, जिसे उत्तर प्रदेश की जनता होने नहीं देगी। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष का इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। उनके इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत भी पूरी तरह से गरमा गई है।



epmty
epmty
Top