आगे निकलने की होड़ में रोडवेज एवं प्राइवेट बस में हुई भिड़ंत

आगे निकलने की होड़ में रोडवेज एवं प्राइवेट बस में हुई भिड़ंत

बिजनौर। कोटद्वार से चलकर आ रही पानीपत डिपो की रोडवेज बस ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से जा रही एक प्राइवेट बस से टकरा गई। दोनों बसों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हादसे में दोनों बसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस के भीतर बैठी सवारियों में हाहाकार मच गया। लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।

बृहस्पतिवार को पानीपत डिपो की रोडवेज बस कोटद्वार से चलकर आ रही थी। नजीबाबाद हाइवे पर गांव स्वाहेडी के पास रोडवेज की बस ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही एक प्राइवेट बस से टकरा गई। दोनों बसों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि उनके टकराने की आवाज लोगों को दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। वहां बसों के भीतर यात्रियों में चीख-पुकार मची हुई थी। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बसों के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पर शहर कोतवाल राधेश्याम समेत भारी फोर्स एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू करते हुए नागरिकों द्वारा बसों के भीतर से निकाले गए घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ लोगों को नर्सिंग होम में भी दाखिल कराया गया है। घटना के बाद से दोनों बसों के चालक लापता हैं। घायलों में डिंपल पत्नी सतीश निवासी पानीपत, प्राइवेट बस का कंडक्टर अकरम पुत्र अलाउद्दीन निवासी जलालाबाद थाना नजीबाबाद, इनायत पुत्र यूसूफ निवासी हरेंद्र कॉलोनी शामली दिल्ली रोड, ओमवती पत्नी चंद्र पाल निवासी गांव मूलचंदपुर थाना नजीबाबाद, राजकुमार पुत्र मुकंद निवासी जमरूल तहसील चोपड़ा पौड़ी गढ़वाल आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।





epmty
epmty
Top