नहीं मिली बिजली तो राम, जानकी और लक्ष्मण बैठे धरने पर

नहीं मिली बिजली तो राम, जानकी और लक्ष्मण बैठे धरने पर

मुरादाबाद। बिजली विभाग की ओर से जब रामलीला मंचन के लिए बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया तो रामलीला के कलाकार राम, जानकी और लक्ष्मण के साथ अन्य लोग भी अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर धरने पर बैठ गए। रामलीला के कलाकारों के धरने पर बैठने की बात का पता चलते ही अफसरों में खलबली मच गई। नगर निगम के अफसर रामलीला मंचन में प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर लेकर मौके पर पहुंचे तो धरने की समाप्ति हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो को लेकर लोग अधिकारियों की कार्यशैली पर अंगुलियां उठा रहे हैं।

दरअसल महानगर के दसवां घाट पर प्रत्येक वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है। जिसके चलते गठित की गई रामलीला कमेटी की ओर से नगर निगम को अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। लेकिन दसवां घाट पर रामलीला मंचन शुरू होने के बावजूद भी नगर निगम के अफसरों की ओर से अस्थाई कनेक्शन की मंजूरी नहीं दी गई। अफसरों से बार-बार कहने के बाद भी जब कमेटी की सुनवाई नहीं हुई तो बिजली ना होने की वजह से रामलीला मंचन में आ रही परेशानियों को देखते हुए रामलीला कमेटी के कलाकार राम, जानकी और लक्ष्मण समेत अन्य सभी कलाकार और पदाधिकारी मंच पर मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। हाथों में मोमबत्ती लिए राम, जानकी और लक्ष्मण की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अफसरों की फजीहत होनी शुरू हो गई। छिछालेदारी से बचने के लिये नगर निगम के सहायक अभियंता तुरंत ही जनरेटर लेकर दसवां घाट पहुंचे और कहा कि रामलीला मंचन के दौरान जनरेटर और इसके तेल की व्यवस्था नगर निगम की ओर से रहेगी।

दसवां घाट रामलीला कमेटी के अध्यक्ष यथार्थ ने बताया कि रामलीला मंचन स्थल पर जनरेटर लेकर आए अधिकारियों ने जब कागजों पर साइन कराए तो पता चला कि नगर निगम के रिकॉर्ड में कई सालों से रामलीला स्थल पर जनरेटर लगा होना चला आ रहा है। रिकॉर्ड में दर्ज है कि दसवां घाट समेत शहर के प्रमुख रामलीला स्थलों पर मंचन के दौरान प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर निगम की ओर से जनरेटर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बावजूद अब तक नगर निगम ने 6 अक्टूबर से उन्हें जनरेटर उपलब्ध नहीं कराया है। जनरेटर मिलने के बाद रामलीला के कलाकारों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

epmty
epmty
Top