राखी विद खाकी विशेषः जब कप्तान ने बेटियों को बनाया एक दिन का कोतवाल

राखी विद खाकी विशेषः   जब कप्तान ने बेटियों को बनाया एक दिन का कोतवालमुजफ्फरनगर में राखी विद खाकी अभियान के तहत सिविल लाइन थाने में बेटी आयुषि को एक दिन का कोतवाल बनाकर कुर्सी सौंपते एसएसपी अनंत देव।

मुजफ्फरनगर। रक्षाबंधन के अवसर पर लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षा का आभास कराने और पुलिस के प्रति उनका विश्वास कायम करने के उद्देश्य से यूपी डीजीपी ओपी सिंह का अभिनव प्रयास ''राखी विद खाकी'' प्रदेश में हिट रहा। रविवार को महिलाओं और लड़कियों ने भारी संख्या में थानों में पहुंचकर पुलिस अफसरों की कलाईयों पर राखी बांधी तो अफसरों ने इन बहनों को सुरक्षा का वादा करते हुए उपहार भी भेंट किये। प्रदेश के हर जिले में ''राखी विद खाकी'' अभियान का सकारात्मक असर दिखा। जिलों में पुलिस कप्तानों ने अपने अपने हिसाब से इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए प्रयास किये, लेकिन मुजफ्फरनगर जिले में बहनों को पुलिस कप्तान अनंत देव के हाथों राखी का जो उपहार मिला, वो उनके लिए अविस्मरणीय पल बना।


यूपी पुलिस के अधिकारियों ने जिलों के थानों में डीजीपी ओपी सिंह के अभिनव प्रयोग ''राखी विद खाकी'' के प्रेरक संदेश के साथ रक्षाबंधन मनाया और महिलाओं व लड़कियों से थानों में पुलिस अफसरों ने राखी बंधवाते हुए उनकी सुरक्षा का वादा करते हुए मोबाइल नंबर भी शेयर किया, जिससे कि जरूरत पड़ने पर उनकी मदद कर सकें। यहां तक कि यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह भी कृष्णा नगर थाने पहुंचे और महिला पुलिसकर्मियों व अन्य महिलाओं से राखी बंधवाई। इसके लिए एक दिन पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। डीजीपी की ओर से सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और उपाधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि वह थाने पर जाएं और वहां महिलाओं और लड़कियों से राखी बंधवाएं। साथ ही अपना मोबाइल नंबर साझा करें ताकि जरूरत पड़ने पर वह उनकी मदद कर सकें। बता दें कि डीजीपी ओपी सिंह पहले ही दिन से यूपी पुलिस की छवि सुधार के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए उनके द्वारा कई अभिनव प्रयोग किये गये। रक्षाबंधन पर यूपी पुलिस के ट्विटर एकाउंट के माध्यम से डीजीपी ने हैशटेग 'राखी विद खाकी' के साथ महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस अफसरों को भावनात्मक रूप से जोड़ने और सक्रिय बनाने का काम किया।

डीजीपी के 'राखी विद खाकी' अभियान को लेकर यूं तो प्रदेश के सभी जनपदों में सराहनीय परिणाम दिखाई दिये और पुलिस अफसरों ने इस आयोजन को यादगार बनाने को अनोखी पहल भी कीं, लेकिन मुजफ्फरनगर में पुलिस कप्तान अनंत देव ने बेटियों को राखी बांधने पर यादगार तोहफा दिया। मुजफ्फरनगर जनपद में सभी थानों में उनकी अगुवाई में राखी विद खाकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी अनंत देव खुद दो थानों में राखी बंधवाने के लिए लड़कियों और महिलाओं के बीच उपस्थित रहे। पहले वो नई मण्डी कोतवाली पहुंचे। यहां एसपी सिटी ओमवीर सिंह, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर हरसरन शर्मा व थाना स्टाफ मौजूद रहा। यहां क्षेत्र से आयी महिलाओं व लड़कियों ने एसएसपी सहित अन्य पुलिस अफसरों को राखी बांधी और सुरक्षा का वचन लिया। एसएसपी ने उनको अपना नम्बर दिया और किसी भी विशेष परिस्थितियों में उनसे सम्पर्क करने को कहा। अन्य अफसरों के नम्बर भी महिलाओं को उपलब्ध कराये गये। यहां पर महिलाओं व लड़कियों को रक्षाबंधन पर एसएसपी अनंत देव की ओर से उपहार भेंट दिये गये। एसएसपी ने वहां मौजूद राखी बांधने आयी महिलाओं व लड़कियों से पूछा कि कौन है जो एसएचओ बनना चाहती हैं, तो नई मण्डी थाने में मौजूद सना थानवी एवं सिविल लाइन थाने में उपस्थित आयुषि ने जवाब दिया, ''हम बनेंगे थानेदार!

इसके साथ ही एसएसपी ने राखी बांधने आयी बेटियों को खास तोहफा देते हुए उनको एक दिन का कोतवाल बनाया। नई मण्डी थाने में उन्होंने बीएड की छात्रा सना थानवी को प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी सौंपते हुए सिर पर इंस्पेक्टर की कैप पहनाई तो छात्रा ये खास तोहफा पाकर भाव विभोर हो गयी। इसके बाद जब एसएसपी सिविल लाईन थाने में रक्षाबंधन मनाने पहुंचे तो यहां पर राखी बांधने आयी आयुषि को भी एक दिन के लिए थाने का चार्ज सौंपा गया। आयुषि कोतवाल की कुर्सी पर कैप पहनकर बैठी। सभी ने आयुषि को बधाई दी। राखी का ये खास इनाम पाकर उत्साहित नजर आयी दोनों बेटियों ने एसएसपी की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि ये पल उनके जीवन का बहूमूल्य पल बना है, जो अविस्मरणीय है और पूरे जीवन वो इसको भुला नहीं पायेंगी। एसएसपी मुजफ्फरनगर अनंत देव ने बताया कि थानों में राखी आयोजन समाज में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के लिए दूर की कौडी साबित होगा। यह पुलिस और आमजन के बीच की दूरी कम करने का एक छोटा सा प्रयास है। इसके जरिये पुलिस अधिकारी और कर्मियों के साथ क्षेत्र की महिलाओं का संवाद भी स्थापित होगा। इसके अतिरिक्त पुरकाजी थाने में सीओ सदर मौहम्मद रिजवान व इंस्पेक्टर विजय सिंह, शाहपुर थाने में इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह, शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर अनिल कपरवान, फुगाना थाने में सीओ कालू सिंह व खतौली थाने में सीओ डा. राजीव ने रक्षाबंधन मनाया। मुजफ्फरनगर में सभी थानों में 'राखी विद खाकी' अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अफसरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर क्षेत्र की महिलाओं व लड़कियों से राखी बंधवाकर उनकी सुरक्षा का वायदा किया।

epmty
epmty
Top