मीडिया हाउस के तीन ठिकानों पर छापे-सच को दबाया नही जा सकता-ब्रजेश

मीडिया हाउस के तीन ठिकानों पर छापे-सच को दबाया नही जा सकता-ब्रजेश

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग की टीमों की ओर से एक मीडिया हाउस के तीन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की गई। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्र ने छापामार कार्यवाही का उद्देश्य उत्पीड़न बताते हुए कहा है कि उनका संस्थान सच के साथ हमेशा खड़ा हुआ है।




बृहस्पतिवार को आयकर विभाग की टीमों की ओर से भारत समाचार मीडिया हाउस के तीन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की गई। भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्र समेत उनके सभी प्रमोटरों के यहां आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही चल रही है। इसके अलावा चैनल के जानकीपुरम इलाके में पत्रकार वीरेंद्र सिंह के यहां भी आयकर विभाग की टीम की ओर से छापा मारा गया है। भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्र ने आयकर विभाग की इन छापामार कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से यह छापामार कार्यवाही उत्पीड़न के उद्देश्य से की गई है ताकि सच को उजागर करने वाले भारत समाचार को छापामार कार्यवाही के माध्यम से दबाया जा सके। उन्होंने कहा है कि उनका संस्थान सच के साथ हमेशा ही खड़ा रहा है और आगे भी इसी तरह मजबूती के साथ खडा रहकर सच को उजागर करता रहेगा। उन्होंने कहा है कि छापामार या उत्पीड़न की कार्यवाही से सच को दबाया नहीं जा सकता है। उधर वाराणसी और जौनपुर में होटल कारोबारी व भाजपा नेता के यहां गुरुवार सुबह आयकर का छापा पड़ा है। वाराणसी में नाटी इमली स्थित घर और मलदहिया कटरे में आयकर विभाग की टीम पहुंची। वहीं जौनपुर के शाहगंज में विजय जायसवाल के दो भाइयों के यहां भी आयकर की टीम ने कारवाई की।

शाहगंज निवासी भाजपा नेता और बड़े शराब ठेकेदार ओमप्रकाश जायसवाल के आवास, फैक्ट्री, फ्लोर मिल, फार्म हाउस समेत पांच स्थानों पर एक साथ छापे पड़े हैं। ओमप्रकाश के छोटे भाई की पत्नी गीता जायसवाल नगर पंचायत शाहगंज की अध्यक्ष हैं।

epmty
epmty
Top